हाथरस गैंगरेप: राहुल गाँधी के साथ पुलिस कर्मियों की धक्का-मुक्की पर योगी सरकार पर संजय राउत ने साधा निशाना कहा

हाथरस गैंगरेप: उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक 20 वर्षीय दलित युवती की कथित रेप और फिर अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान मृत्यु होने के मामले में देश में आक्रोश व्यापत है। कल जब राहुल गांधी गैंगरेप पीड़िता के परिजनों से मिलने जा रहे थे। इस दौरान राहुल गांधी ने पुलिस पर धक्का-मुक्की का आरोप लगाया। इस घटना की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और इसके बाद अब शिवसेना नेता संजय राउत ने यूपी सरकार और यूपी पुलिस पर निशाना साधा है। 

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि ये लोकतंत्र का गैंगरेप है। राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी एक राष्ट्रीय स्तर के नेता है। हमारे कांग्रेस के साथ मतभेद हो सकते हैं मगर यूपी पुलिस ने उनके साथ जैसा सलूक किया है, उसका कोई समर्थन नहीं कर सकता। राउत ने कहा कि उनका कॉलर पकड़ा गया और साथ ही जमीन पर धक्का दे दिया गया था। यह एक तरह से देश के लोकतंत्र का गैंगरेप है। इस सब मामले की जांच होनी चाहिए। 

बता दें कि कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी गुरुवार को हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिजनों से मिलने हाथरस जा रहे थे। इसी दौरान  हाइवे पर उनकी गाड़ी को रोक लिया गया और इसके बाद दोनों पैदल ही पीड़िता के गांव के लिए चल दिए। इसी के चलते राहुल गांधी का आरोप है की उन्हें पुलिस प्रशासन द्वारा रोका गया था। 

राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा है  कि पुलिस ने उन्हें धक्‍का दिया था और उनपर लाठीचार्ज हुआ तथा उन्हें जमीन पर गिरा दिया गया था। राहुल गांधी ने सवाल पूछा था कि क्‍या आप आदमी सड़क पर नहीं चल सकता। क्या सिर्फ मोदी जी ही सड़क पर चल सकते हैं। और इसके बाद राहुल गांधी को हिरासत में ले लिया गया था। 

यह खबर भी पढ़े: हाथरस कांड पर सड़कों पर उतरे सपा कार्यकर्ता, पुलिस ने किया लाठीचार्ज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Five cricketers refuse to sign PCB's proposal for one-month contract for domestic tournament; Wasim Akram turned down the proposal of Cricket Committee chairman of PCB | पीसीबी के घरेलू टूर्नामेंट के लिए एक महीने के क्रॉन्ट्रैक्ट  के प्रस्ताव पर पांच क्रिकेटरों ने साइन करने से किया इंकार; वसीम अकरम पीसीबी के क्रिकेट समिति के चेयरमैन के प्रस्ताव को ठुकराया

Fri Oct 2 , 2020
Hindi News Sports Five Cricketers Refuse To Sign PCB’s Proposal For One month Contract For Domestic Tournament; Wasim Akram Turned Down The Proposal Of Cricket Committee Chairman Of PCB कराची2 घंटे पहले कॉपी लिंक वसीम अकरम कमेंटेटर हैं। वसीम ने पीसीबी के क्रिकेट समिति के चेयरमैन के प्रस्ताव को ठुकरा […]