संदिग्ध हालात में मिला वार्ड पंच उम्मीदवार का शव, चुनावी रंजिश के चलते हत्या की आशंका

बाड़मेर। शिव थाना क्षेत्र के अंतर्गत पंचायती राज चुनाव में वार्ड पंच के उम्मीदवार का शव खेत में संदिग्ध हालात में मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों का आरोप है कि चुनावी रंजिश के चलते उम्मीदवार की हत्या की गई है। 

जिले के कश्मीर गांव में वार्ड पंच के लिए उम्मीदवार द्वारका राम बुधवार को अपने खेत पर चारा लेने के लिए गए थे, जिसके बाद उनके वापस नहीं लौटने पर उनकी पत्नी ने शिव थाने में गुरुवार को गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया। गुरुवार रात द्वारका राम का शव खेत में संदिग्ध हालातों में मिला। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। शव को शुक्रवार सवेरे जिला अस्पताल की मोर्चरी लाया गया। परिजन विभिन्न मांगों को लेकर मोर्चरी के बाहर बैठे हुए हैं, जिसकी जानकारी मिलने पर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी पहुंचे और परिजनों से समझाइश की। इसके बाद पुलिस अधिकारियों को इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने के निर्देश दिए गए।

मृतक के भाई रामाराम ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि द्वारका राम वार्ड पंच प्रत्याशी के लिए खड़े हुए थे। बुधवार को वह अपने खेत में चारा लेने गया था लेकिन वापस नहीं आया। इसके बाद गुरुवार को उसकी बॉडी खेत में संदिग्ध हालातों में मिली है। उसके भाई की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। चुनावी रंजिश के कारण ही उसकी हत्या की गई है। उसने मांग की है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाए।

यह खबर भी पढ़े: शिवसेना के प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा, हाथरस की घटना पर जवाब दें प्रधानमंत्री

यह खबर भी पढ़े: हाथरस विधायक बोले, पीड़ित परिवार की मांगें पूरी, राजनैतिक पार्टियां सेक रहीं अपनी-अपनी रोटियां



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Unemployment figures for last 18 months low in September, job loss rate in country also declined | सितंबर में बेरोजगारी के आंकड़े पिछले 18 महीने के निचले स्तर पर, देश में नौकरी जाने की दर में भी आई गिरावट

Fri Oct 2 , 2020
Hindi News Business Unemployment Figures For Last 18 Months Low In September, Job Loss Rate In Country Also Declined नई दिल्लीएक घंटा पहले कॉपी लिंक सितंबर में शहरी और ग्रामीण बेरोजगारी दर भी घटी है, जो क्रमश: 8.45% और 5.86% के स्तर पर पहुंच गई है। सीएमआईई ने कहा- सितंबर […]