मुख्यमंत्री का रिश्तेदार बताकर ठगी करने वाला युवक गिरफ्तार

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपना चाचा बताकर बताकर लोगों पर रौब जमाने और ठगी करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पिछले दिनों इस युवक के खिलाफ पुलिस को शिकायत मिली थी। शनिवार की शाम जांच टीम ने युवक को घेरकर पकड़ लिया। युवक ने अपना नाम गुलशन बघेल बताया। बघेल सरनेम की वजह से कुछ लोग इसे सच में सीएम का रिश्तेदार मानते थे। एक महिला से इस युवक ने सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 50 हजार रुपए ठगे थे।

 इस मामले में प्रशांत शुक्ला नाम के व्यक्ति ने शिकायत की थी। प्रशांत की पत्नी अनीता शुक्ला ने व्यायाम टीचर के लिए जुलाई में बीईओ ऑफिस दुर्ग में फॉर्म जमा किया था। यहां महिला के पति से गुलशन बघेल मिला और खुद का परिचय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भतीजे के तौर पर दिया। बाद में युवक ने 2 लाख रुपए में नौकरी लगवाने का झांसा दिया। इसकी बातों में आकर प्रशांत ने इसे 50 हजार रुपए दिए। बाद में जब शक होने पर जानकारी जुटाई तो पता चला कि मुख्यमंत्री का ऐसा कोई भतीजा नहीं है।दुर्ग से पाटन जिले में मुख्यमंत्री का पैतृक घर है, विधानसभा क्षेत्र है। इसी वजह से एक जैसे उपनाम की वजह से युवक लोगों को झांसे में ले रहा था। थाना पुरानी भिलाई की टीम ने इस युवक को पकड़ लिया अब पूछताछ जारी है।

यह खबर भी पढ़े: यात्रीगण कृपया ध्यान दें!, जोधपुर में 1 अक्टूबर से सप्ताह में 4 दिन चलेगी हावड़ा ट्रेन

यह खबर भी पढ़े: सोमवार को शोविक, सैमुअल और दीपेश के सामने बिठाकर रिया से पूछताछ करेंगा NCB



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

IPL boycott for Chinese Company VIVO sponsorship with IPL 2020 say RSS Swadeshi Jagran Manch News Udpates | आरएसएस से जुड़े संगठन ने कहा- बीसीसीआई ने सैनिकों का अपमान किया, चाइनीज कंपनी से करार नहीं तोड़ा तो विरोध करेंगे

Sun Sep 6 , 2020
Hindi News Sports Cricket IPL Boycott For Chinese Company VIVO Sponsorship With IPL 2020 Say RSS Swadeshi Jagran Manch News Udpates मुंबईएक महीने पहले चाइनीज मोबाइल कंपनी वीवो का आईपीएल के साथ 5 साल का कॉन्ट्रैक्ट 2022 में खत्म होगा। देशभर में चीनी कंपनियों के विरोध के बावजूद बीसीसीआई ने […]