Former cricketer Sehwag Bole-under-19 players beat seniors a lot, the best tournament for youth so far; Captain Warner said – Youngsters played better by assessing the circumstances | पूर्व क्रिकेटर सहवाग बोले-अंडर-19 के खिलाड़ियों ने सीनियर् गेंदबाजों की खूब पिटाई की,युवाओं के लिए अब तक का शानदार टूर्नामेंट; कप्तान वॉर्नर ने कहा-युवाओं ने परिस्थितियों का आंकलन कर बेहतर खेला

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Ipl 2020
  • Former Cricketer Sehwag Bole under 19 Players Beat Seniors A Lot, The Best Tournament For Youth So Far; Captain Warner Said Youngsters Played Better By Assessing The Circumstances

अबु धाबी16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रियम गर्ग ने नाबाद 51 रन बनाए।

  • आईपीएल-13 में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 रन से हरा दिया प्रियम गर्ग ने 26 बॉल पर
  • नाबाद 51 रन बनाए जबकि अभिषेक शर्मा ने 24 बॉल पर 31 रन बनाए

आईपीएल-13 में शुक्रवार की रात को सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 रन से हरा दिया। हैदराबाद ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 165 रन का टारगेट दिया। जवाब में चेन्नई 5 विकेट पर 157 रन ही बना सकी।

पूर्व क्रिकेट विरेन्द्र सहवाग ने सनराइज हैदराबाद के युवा खिलाड़ियों को जीत का श्रेय दिया है। उन्होंने कहा – अंडर-19 के खिलाड़ियों ने अनुभवी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। यह युवाओं के लिए अब तक का सबसे शानदार टूर्नामेंट रहा है। सहवाग ने युवा खिलाड़ी प्रियम गर्ग की भी तारीफ की और कहा उनका भविष्य उज्जवल है।

#CSKvsSRH pic.twitter.com/XEUGMaq4Nu

p>हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने भी प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा की तारीफ की। वॉर्नर ने कहा- इन दोनों खिलाड़ियों ने परिस्थितियों का सही से आंकलन करते हुए बेहतर खेला। वॉर्नर ने कहा-प्रेस कांफ्रेंस मैं कह चुका हूं कि जब तक इन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिलता, तब तक इन्हें अपने को साबित करना कठिन होगा।

प्रियम गर्ग ने नाबाद 51 रन बनाए

सनराइज हैदराबाद के जीत के हीरो प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा रहे। प्रियम गर्ग ने 26 बॉल पर नाबाद 51 रन बनाए। वहीं अभिषेक शर्मा ने 24 बॉल पर 31 रन बनाए। इनके अलावा मनीष पांडे ने 29 और वाॅर्नर ने 28 रन बनाए।

प्रियम गर्ग- मैने अपना नेचुरल गेम खेला

प्रियम गर्ग ने कहा- मैं यहां अच्छा महसूस कर रहा हूं, क्योंकि सीनियर्स खिलाड़ियों के साथ बड़ा मंच है। मैं बहुत ज्यादा नहीं सोच रहा हूं। मैं केवल अपना नेचुरल गेम खेल रहा हूं। पहले मैच में असफल होने के बाद भी टीम मैनेजमेंट ने मेरा साथ दिया। गर्ग पहले मैच में 12 रन ही बना पाए थे।

गर्ग ने कहा- यहां मेरी योजना शॉट खेलना था। मुझे बॉल भी उसी तरह के मिले। ऐसे में शॉट खेलने में कोई दिक्कत नहीं हुई। अभिषेक के साथ बचपन से बैटिंग कर रहा था। इसलिए भी ज्यादा परेशानी नहीं हुई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

General Atlantic and TPG to invest Rs 7350 crore in Reliance Retail, many companies have already announced investment | जनरल अटलांटिक और टीपीजी रिलायंस रिटेल में करेंगी 7350 करोड़ रुपए का इंवेस्टमेंट, इससे पहले भी कई कंपनियां कर चुकी हैं निवेश की घोषणा

Sat Oct 3 , 2020
Hindi News Business General Atlantic And TPG To Invest Rs 7350 Crore In Reliance Retail, Many Companies Have Already Announced Investment मुंबईकुछ ही क्षण पहले कॉपी लिंक रिलायंस रिटेल में GIC 5,512.5 करोड़ और TPG 1,837.5 करोड़ रुपए का निवेश करेगी रिलायंस रीटेल में निवेश 32 हजार करोड़ रुपए के […]

You May Like