Upendra Kushwaha Said: Lalu Yadav And Nitish Kumar, Two Sides Of The Same Coin – लालू यादव और नीतीश कुमार एक ही सिक्के के हैं दो पहलू : उपेंद्र कुशवाहा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना

Updated Sat, 03 Oct 2020 05:38 AM IST

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर


कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!

ख़बर सुनें

बिहार चुनाव में कई गठबंधनों के बीच तीन दलों का मोर्चा बनाने वाले आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को एक ही सिक्के के दो पहलू बताया है। उन्होंने कहा कि उनका मोर्चा किसी गठबंधन का वोट खराब करने के लिए नहीं बना है, बल्कि बिहार की जनता को एक सकारात्मक विकल्प देने के लिए बना है।

कुशवाहा ने कहा कि राज्य की जनता नीतीश कुमार के 15 साल के ‘कुशासन’ का अंत चाहती है। दूसरी ओर राजद के पास भी मुख्यमंत्री पद का कोई दमदार चेहरा नहीं है इसके साथ ही लोगों ने लालू के 15 साल के शासन को अब तक भूला नहीं है। दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, ऐसे हालात में हम लोगों को एक सकारात्मक पसंद देने के लिए एक नए मोर्चे के साथ आए हैं। मालूम हो कि कुशवाहा चुनाव से पहले राजद छोड़ कर एनडीए में शामिल होने आए थे, लेकिन उन्हें राजग ने भाव नहीं दिया और बाद में राजद ने भी अस्वीकार कर दिया था।

बिहार चुनाव में कई गठबंधनों के बीच तीन दलों का मोर्चा बनाने वाले आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को एक ही सिक्के के दो पहलू बताया है। उन्होंने कहा कि उनका मोर्चा किसी गठबंधन का वोट खराब करने के लिए नहीं बना है, बल्कि बिहार की जनता को एक सकारात्मक विकल्प देने के लिए बना है।

कुशवाहा ने कहा कि राज्य की जनता नीतीश कुमार के 15 साल के ‘कुशासन’ का अंत चाहती है। दूसरी ओर राजद के पास भी मुख्यमंत्री पद का कोई दमदार चेहरा नहीं है इसके साथ ही लोगों ने लालू के 15 साल के शासन को अब तक भूला नहीं है। दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, ऐसे हालात में हम लोगों को एक सकारात्मक पसंद देने के लिए एक नए मोर्चे के साथ आए हैं। मालूम हो कि कुशवाहा चुनाव से पहले राजद छोड़ कर एनडीए में शामिल होने आए थे, लेकिन उन्हें राजग ने भाव नहीं दिया और बाद में राजद ने भी अस्वीकार कर दिया था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

7 Quentin Tarantino Trademarks That'd Be Great To See In A Star Trek Movie

Sat Oct 3 , 2020
Revenge Quentin Tarantino doesn’t have a monopoly on revenge, but he sure acts like he does. He uses this storytelling device in most of his movies, sometimes making it the centerpiece of the story. And Tarantino does it so well, it’s hard to care when he keeps reusing it. Star […]

You May Like