फरीदाबाद में गोलियां मारकर बदमाशों ने की युवक को उतारा मौत के घाट

फरीदाबाद। फरीदाबाद के ऐतमादपुर की श्रमिक विहार कालोनी में बुधवार को दिनदिहाड़े कार में सवार दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर एक युवक की हत्या कर दी। हत्या का अंजाम देने के बाद बदमाश गाडिय़ों में सवार होकर फरार हो गए। मामले की सूचना मिलने पर थाना सेक्टर-31 के प्रभारी संदीप अपनी टीम के साथ पहुंचे और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। मौके पर फोरेसिक की टीम भी पहुंची और हत्यारों का सुराग लगाने में जुट गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव अमीपुर निवासी मनोज भाटी नामक युवक आज अपनी स्कारपियो कार से कही जा रहा था, तभी दोपहर 2 बजे करीब उसके पीछे फाच्र्यूनर व एक अन्य कार में सवार बदमाश पीछे लग गए और जिसने बचने के लिए वह गाड़ी चलाता हुआ ऐतमादपुर क्षेत्र के श्रमिक विहार में पहुंचा, जहां बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड फायरिंग की, जिसमें कई गोलियां गाड़ी में भी लगी, जबकि एक गोली मनोज भाटी के सिर व दो से तीन गालियां उसके शरीर के अन्य हिस्सों में लगी। मौके से घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मनोज को उपचार के लिए एशियन अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

थाना सेक्टर-31 के प्रभारी संदीप कुमार के अनुसार मृतक एचआर51बीआर4022 कार में सवार था, करीब 6 से 7 गोलियां बदमाशों ने चलाई है, जिसमें कई गोली गाड़ी में लगी है, जबकि मृतक को कितनी गोली लगी है, यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चल पाएगा। उन्होंने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुट खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों का सुराग लगाया जा सके परंतु पता चला है कि हमलावर दो गाडिय़ों में सवार थे, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह खबर भी पढ़े: Live Updates/ किसान आंदोलन को लेकर बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कहा- किसी भी सूरत में अन्नदाताओं का अहित नहीं होने देंगे प्रधानमंत्री मोदी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Cabinet Decision। Post Matric ScholarShip। 35000 crore fund | केंद्र सरकार ने SC कैटेगिरी के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप फंड पांच गुना बढ़ाया, 5 साल में 35 हजार करोड़ रु. से ज्यादा जारी करेगी

Wed Dec 23 , 2020
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप नई दिल्ली7 मिनट पहले कॉपी लिंक पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के तहत आने वाले एससी कैटेगरी के 4000 स्टूडेंट्स को सरकार के फैसले से फायदा मिलेगा। -फाइल फोटो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली केंद्रीय कैबिनेट […]