शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

कोटा। बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शनिवार देर रात को एमबीएस अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल चेकअप करवाया। पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया।

बोरखेड़ा थानाधिकारी ने बताया कि गायत्री विहार निवासी 20 वर्षीय युवती बिजोलिया निवासी भूपेंद्र सिंह पुत्र तेज सिंह पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि भीलवाड़ा जिले के बिजोलिया निवासी भूपेंद्र सिंह से उसकी शादी तय हुई थी। दोनों परिजनों की रजामंदी से 10 अक्टूबर 2019 को उनकी सगाई हुई। जिसके बाद उसके ससुराल वाले शादी की तारीख के लिए कोटा पहुंचे तो दोनों के माता पिता अलग कमरे में बैठे थे और भूपेंद्र सिंह उसे बात करने के बहाने से दूसरे कमरे में ले गया। 

जहां आरोपित भूपेंद्र ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। जिसके बाद युवक ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया। इसकी जानकारी लगते ही लड़की ने पूरी घटना के बारे में परिवार को बताया। जिसके बाद पीड़ित ने अपने पिता के साथ थाने पहुचकर मामले की शिकायत दी। रिपोर्ट मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़िता का मेडिकल चेकअप करवाया। पुलिस ने पोस्को एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया।

यह खबर भी पढ़े: ट्विंकल खन्ना ने इंस्टा पर शेयर की अपने सी-फेसिंग घर के कुछ अंदरूनी हिस्सों की झलकियां

यह खबर भी पढ़े: अगर आप भी कर रहे हैं दही के साथ इन चीजों का सेवन तो हो जाइये सावधान, हो सकता हैं बड़ा नुकसान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

India vs Australia Boxing Day Test without Fans Australia Captain Mark Taylor and Tim Paine India vs Australia Test Series News Updates | पूर्व ऑस्ट्रेलियन कप्तान मार्क टेलर ने कहा- भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच यह आइकॉनिक मैच बगैर दर्शकों के अच्छा नहीं लगेगा

Sun Jun 28 , 2020
भारतीय टीम को दिसंबर-जनवरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 4 टेस्ट और 3 वनडे की सीरीज खेलना है 26 दिसंबर को मेलबर्न में बॉक्सिंग डे और फिर 3 जनवरी को सिडनी में न्यू ईयर टेस्ट खेला जाएगा दैनिक भास्कर Jun 28, 2020, 07:20 PM IST ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर […]