रांची। रांची के टाटीसिलवे थाना पुलिस ने होराब जंगल में छापेमारी कर 300 किलो जावा महुआ और 60 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया है। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने रविवार को बताया कि आम लोगों से मिल रही शिकायत के बाद सभी थाना, ओपी प्रभारी को जंगली तथा सुदूरवर्ती क्षेत्रों में अवैध देशी महुआ शराब फैक्ट्री को नष्ट करने तथा इसमें संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया हैं।
निर्देश के बाद बुंडू थाना क्षेत्र के रेवाड़ी में अवैध शराब फैक्ट्री को नष्ट किया गया तथा डेढ़ सौ किलो जावा महुआ को नष्ट किया गया और 50 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद करते हुए अनिरुद्ध साहू को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा अंगारा थाना क्षेत्र के फक्का डूंगर गांव मैं छापेमारी कर 30 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया गया है तथा अवैध महुआ शराब कारोबार में संलिप्त एक व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया हैं।
यह खबर भी पढ़े: सक्षम पिछड़ी जाति यादव, कुर्मी, कुशवाहा समाज आरक्षण छोड़ें : पप्पू यादव
यह खबर भी पढ़े: होम्योपैथी से कोरोना का उपचार, दो से 14 दिन में स्वस्थ्य हुए मरीज