नाबालिग लड़की को बनाया बन्दी, परिजनों ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

यमुनानगर। पुराना हमीदा में एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर कई दिन तक एक कमरे में बंद करके रखने का मामला सामने आया है। परिवार वालो ने बताया कि उनकी 14 साल की नाबालिग लड़की को घर के पास में ही रहने वाले एक लड़का बहला-फुसलाकर ले गया। 

वहां पर पहले से ही छह अन्य युवक मौजूद थे, जिन्होंने इसके साथ गलत करने की कोशिश की। 2 दिन तक लड़की को वहीं पर छिपा करके रखा गया। किसी तरीके से लड़की उनके चुंगल से जब छूटी तो नाबालिग लड़की को डराया-धमकाया गया। उनके खिलाफ अगर किसी को भी बताया तो अच्छा नहीं होगा। और परिवार का यह भी आरोप है। 

लड़की की मां की शिकायत पर उन लड़कों को जब पुलिस के द्वारा बुलाया गया तो भी उन्होंने लड़की को धमकाया और उनके खिलाफ ध्यान ना देने की बात कही। इसी डर से लड़की ने पुलिस के सामने अपने बयान बदल दिए और उसके बाद लड़की को बालकुंज भेज दिया। वहां से परिवार वाले लड़की को वापस ले आए और लड़की ने फिर अपने साथ हुई सारी घटना की आपबीती परिजनों को सुनाई। 

लडकी के परिजन सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक से मिलने उनके कार्यालय में आए। परिवार के लोगों का कहना है कि अगर पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कारवाई नहीं करती तो वे गृह मंत्री अनिल विज के समक्ष पेश होंगे। 

यह खबर भी पढ़े: रहाणे ने फिडे शतरंज ओलंपियाड का संयुक्त विजेता होने पर भारतीय टीम को दी बधाई

यह खबर भी पढ़े: देश के आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन जुलाई में 9.6 फीसदी लुढ़का



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

MS Dhoni announces retirement from international cricket: His childhood coach chanchal bhatacharjee shared his unique style of showing anger while taking with bhaskar on his 39th birthday | क्लब में धोनी के कोच रहे चंचल भट्टाचार्य ने कहा- वे गुस्सा जताते नहीं, सिर्फ नाक टेढ़ी कर लेते हैं; किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर लेते थे

Mon Aug 31 , 2020
Hindi News Sports Cricket MS Dhoni Announces Retirement From International Cricket: His Childhood Coach Chanchal Bhatacharjee Shared His Unique Style Of Showing Anger While Taking With Bhaskar On His 39th Birthday 16 दिन पहले कॉपी लिंक स्कूल टाइम के कोच केआर बनर्जी ने पिछले महीने धोनी के 39वें जन्मदिन के […]