नाबालिग को शराब पिलाकर किया सामूहिक दुष्कर्म, 4 आरोपित गिरफ्तार

बिलासपुर। जिले के रतनपुर थानान्तर्गत 16 वर्षीय नाबालिग के मुंह में कपड़ा बांधकर सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने शनिवार को 4 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपितों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार युवकों ने 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के मुंह में कपड़ा बांधकर प्लांट में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। जिसका बकायदा वीडियो भी बना लिया था। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने 3 आरोपितों को रतनपुर और एक फरार आरोपित को बिलासपुर से गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार को नाबालिग पीड़िता अपने परिजनों के साथ रतनपुर थाने पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई थी कि 13 अगस्त को दोपहर करीब 1 बजे पुराना किला रतनपुर के गार्डन में छोटे-छोटे बच्चों के साथ खेलने गई थी। इसी दौरान खेलते समय आरोपित केशव शुक्ला और उसके साथी विशाल विश्वकर्मा ने मुंह को कपड़े से दबाकर स्कूटी में बैठा लिया और नवापारा प्लांट में ले जाकर उसे जबरन शराब पीला दिया, फिर दोनों ने मिलकर रेप किया।

थाने में मामले की शिकायत के बाद एसपी प्रशांत अग्रवाल ने इसे गंभीरता से लिया और थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी ललिता मेहर ने टीम गठित कर आरोपितों को 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपित 30 वर्षीय केशव शुक्ला और 24 वर्षीय विशाल विश्वकर्मा उर्फ विस्सु ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया, जिसका 19 वर्षीय अनिकेत सिंह और 22 वर्षीय आदित्य श्रीवास ने मोबाइल में वीडियो बनाया था। सभी आरोपितों को आज न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

यह खबर भी पढ़े: महेंद्र सिंह धोनी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास, प्रशंसक हैरान

यह खबर भी पढ़े: नई पारी में धोनी और रैना प्रतिभा तराशने का काम करें : लोकसभा अध्यक्ष



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

MS Dhoni's club coach chanchal bhatarcharya on his retirement। dhoni sensed that he will be neglected that's why he announces retirement | धोनी के क्लब कोच ने कहा- वे अपने बारे में गलत बात बर्दाश्त नहीं कर सकते, उन्हें अहसास हो गया था कि सिलेक्टर्स अनदेखी करेंगे इसलिए रिटायरमेंट लिया

Sun Aug 16 , 2020
Hindi News Sports Cricket MS Dhoni’s Club Coach Chanchal Bhatarcharya On His Retirement। Dhoni Sensed That He Will Be Neglected That’s Why He Announces Retirement 21 मिनट पहले कॉपी लिंक चंचल भट्टाचार्य (दाएं) 1996 से 2004 तक कमांडो क्रिकेट क्लब में महेंद्र सिंह धोनी के कोच रहे थे। -फाइल फोटो […]