बस स्टैंड पर 70 वर्षीय बुजुर्ग चाय दुकानदार की तेजधार हथियार से गला काटकर हत्या

भिवानी। जिले के गांव लाम्बा में बीती रात बस स्टैंड पर 70 वर्षीय बुजुर्ग चाय दुकानदार की तेजधार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई। बुजुर्ग रिसाल गांव के बस स्टैंड पर चाय कि दुकान चलाता था। ग्रामीणों ने सुबह दुकान में शव पड़ा देखा तो दी पुलिस को सूचना दी जिसकी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। इससे पहले भी दो अलग-अलग वारदात हो चुकी हैं, जिसको लेकर ग्रामीणों में भय के कारण काफी रोष बना हुआ है। ग्रामीणों ने हत्या को लेकर बवाल काटा और पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा व विधायक सोमवीर सांगवान मौके पर पहुंचे।

उन्होनें ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। इस दौरान ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे एसपी व विधायक से अपराधियों को जल्द पकडऩे व आगे कोई ऐसी घटना न हो इसके लिए पुलिस चौकी खोलने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा पिछले डेढ़ साल के दौरान यह तीसरा हादसा है। इससे पहले भी दो मर्डर हो चुके हैं।

उन्होंने कहा कि हमारे यहां लगातार अपराधिक घटनाएं घट रही हैं। जिसको लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन से यहां चौकी खोले जाने की मांग की है। विधायक सोमवीर सांगवान ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा ने कहा पुलिस अपना कार्य कर रही है और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। इससे पहले भी दो मर्डर हो चुके हैं। उन पर भी पुलिस अपना कार्य कर रही है।

मृतक के पुत्र सोमवीर ने बताया कि उसके पिता गांव के बस स्टैंड पर चाय की दुकान चलाते थे। वहीं पुलिस प्रशासन से मांग हैं कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।

यह खबर भी पढ़े: प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर पैकेज को लेकर वित्त मंत्रालय ने अपडेट साझा किया

यह खबर भी पढ़े: राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने रघुवंश प्रसाद के निधन पर जताया दुख



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Zoook ZB-Pocket Dynamo: Mini wireless speaker with good sound output

Mon Sep 14 , 2020
The buttons and charging port are a bit crude, but given the price, it passes the mark. Earlier a domain of only limited sound companies, portable speakers have become commonplace in the Indian market. Low-cost speakers have become a niche in themselves and one of the brands dominating this space […]