Four Persons Have Been Arrested With Arms And Ammunition In Munger District – बिहारः मुंगेर में भारी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद, चार लोग गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंगेर

Updated Sun, 04 Oct 2020 05:55 PM IST

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर


कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!

ख़बर सुनें

बिहार के मुंगेर में रविवार को पुलिस ने भारी संख्या में हथियार और गोला-बारूद के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मुंगेर की पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने  जानकारी देते हुए बताया कि मुस्तैसिल और असरगंज थाना क्षेत्रों में चार स्थानों पर पुलिसकर्मियों ने छापा मारा और  भारी संख्या में  हथियार और गोला बारूद बरामद किया।

अधिकारी ने बताया कि हथियार तस्करों से पांच 5.65 मिमी पिस्टल, दो रिवॉल्वर, छह देसी पिस्तौल, 63 कारतूस और 10 मैगजीन जब्त की गई हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मोहम्मद फजल, पंकज सिंह, मोहम्मद शमशेर और सिंकु पाठक के रूप में की गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बिहार के मुंगेर में रविवार को पुलिस ने भारी संख्या में हथियार और गोला-बारूद के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मुंगेर की पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने  जानकारी देते हुए बताया कि मुस्तैसिल और असरगंज थाना क्षेत्रों में चार स्थानों पर पुलिसकर्मियों ने छापा मारा और  भारी संख्या में  हथियार और गोला बारूद बरामद किया।

अधिकारी ने बताया कि हथियार तस्करों से पांच 5.65 मिमी पिस्टल, दो रिवॉल्वर, छह देसी पिस्तौल, 63 कारतूस और 10 मैगजीन जब्त की गई हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मोहम्मद फजल, पंकज सिंह, मोहम्मद शमशेर और सिंकु पाठक के रूप में की गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Awesome New Art Shares What Disney Princesses Would Look Like Pregnant And As New Moms

Mon Oct 5 , 2020
Another image, this one commissioned by a fan from Minnesota, shows Tiana sitting on a lily pad. In one arm, she holds her beautiful newborn daughter. In the other, she holds a frog, in case anyone had any question as to what movie inspired the drawing: Source link

You May Like