khaskhabar.com : रविवार, 02 अगस्त 2020 08:31 AM
पटना । बिहार पुलिस के
महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय का कहना है कि बिहार सरकार की संवेदनाएं
शुरुआत से राज्य के निवासी मरहूम अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के
साथ हैं।
सुशांत ने कथित तौर पर 14 जून को मुम्बई स्थित अपने फ्लैट में
आत्महत्या कर ली थी। मुम्बई पुलिस आत्महत्या के एंगल से मामले की छानबीन कर
रही है और अब सुशांत के पिता द्वारा 25 जुलाई को पटना में एफआईआर दर्ज
कराए जाने के बाद बिहार पुलिस भी जांच के लिए मुम्बई पहुंच चुकी है।
इस
मामले में भले ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से कोई बयान
नहीं आया है लेकिन राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी लगातार इस मामले को
उठाते हुए मुम्बई में बिहार पुलिस के जांच दल के साथ हो रहे खराब व्यवहार
और इस पूरे मामले में महाराष्ट्र सरकार की चुप्पी पर सवाल उठा चुके हैं।
सुशांत
ने 14 जून को कथित तौर पर आत्महत्या की थी और उसी दिन गुप्तेश्वर पांडेय
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का शोक संदेश लेकर पटना के राजीव नगर स्थित उनके
घर पर उनके पिता केके सिंह से मिलने पहुंचे थे और उन्होंने नीतीश कुमार के
साथ-साथ पूरे राज्य की जनता की ओर से संवेदना व्यक्त की थी।
गुप्तेश्वर
पांडेय ने शनिवार को मीडिया से कहा, “सुशांत की मौत के बाद मैं उन लोगों
में था जो सबसे पहले उनके परिवार से मिला। माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
राज्य के एक प्रतिभाशाली अभिनेता के असमय निधन से आज भी काफी दुखी हैं और
सुशांत के निधन की खबर मिलने के बाद जब मैं उनके घर गया था तब मैंने उनके
पिता से कहा था कि मैं मुख्यमंत्री महोदय की ओर से उनका शोक संदेश लेकर
आपके पास आया हूं। इस मुश्किल घड़ी में पूरा प्रदेश आपके साथ है और इसी
कारण मैं फिर कह रहा हूं कि बिहार पुलिस का मुखिया होने के नाते पूरे
प्रदेश की ओर से मैं सुशांत के परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन देता
हूं।”
–आईएएनएस
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह भी पढ़े
Web Title-The Bihar government has been with Sushant family since the beginning – DGP