जयपुर की महिला के साथ जोधपुर की होटल में दुष्कर्म

जोधपुर। शहर के उदयमंदिर थाना इलाके की एक होटल में जयपुर की रहने वाली शादीशुदा महिला से दुष्कर्म होने का मामला सामने आया। महिला घटना के बाद जयपुर चली गई थी, वापस पति के साथ जोधपुर पहुंची और उदयमंदिर थाने में दुष्कर्म का नामजद आरोपित के खिलाफ केस दर्ज करवाया। घटना 29 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच हुई। तीन दिन ये लोग होटल में रूके  थे। 

उदयमंदिर थानाधिकारी राजेश कुमार यादव ने बताया कि जयपुर की रहने वाली महिला अपने मौसी की बेटी के लिए रिश्ता देखने जोधपुर आई थी। विवाह संबंध कराने वाले पवन भारद्वाज के साथ 29 सितंबर को जोधपुर आई थी। यहां रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में वे रूके। 

जहां पवन ने महिला के अकेले होने का फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म कर डाला। महिला ने रिपोर्ट में बताया कि पवन मूल हरियाणा का रहने वाला है और पिछले  कुछ समय से जयपुर में रहते हुए विवाह के लिए संबंध करवाने का काम करता है। इधर रिपोर्ट होने के बाद पुलिस ने रविवार को महिला का मेडिकल करवाते हुए जांच शुरू की है।  e

यह खबर भी पढ़े: यूपीएससी परीक्षा: कृषि, विज्ञान व पर्यावरण से जुड़े सवालों ने उलझाया



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Gautam Gambhir advises current captain Karthik - Get off to batting after Morgan and Russell | गौतम गंभीर ने वर्तमान कप्तान कार्तिक को सलाह दी- मॉर्गन और रसेल के बाद बैटिंग के लिए उतरें

Mon Oct 5 , 2020
दुबईएक घंटा पहले कॉपी लिंक गौतम गंभीर की कप्तानी में केकेआर 2012 और 2014 मे आईपीएल की विजेता बनी थी गंभीर की कप्तानी में केकेआर 2012 और 2014 मे विजेता बनी थी गंभीर की कप्तानी में केकेआर 2012 और 2014 मे विजेता बनी थी कोलकाता नाइटराइडर्स के पूर्व कप्तान गौतम […]