Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today Mumbai Delhi Coronavirus News | मरीजों का आंकड़ा 67 लाख के पार; आईसीएमआर ने कहा- डेथ रेट कम नहीं कर सकती प्लाजमा थेरेपी; संक्रमण से जान गंवाने वाले 48% लोग 25 जिलों से

  • Hindi News
  • National
  • Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today Mumbai Delhi Coronavirus News

11 मिनट पहले

फोटो महाराष्ट्र के कराड की है। यहां कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों का अंतिम संस्कार करते परिजन व स्वास्थ्यकर्मी। महाराष्ट्र में अब तक 38 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

  • देश में अब तक 57.24 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं, 9.12 लाख मरीजों का चल रहा इलाज
  • अब तक 1 लाख 4 हजार 221 संक्रमितों ने जान गंवाई, सबसे ज्यादा मौतें देश के 25 जिलों में हुईं

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 67 लाख के पार हो गया है। अब तक 67 लाख 41 हजार 921 लोग संक्रमित हो चुके हैं। राहत की बात है कि इनमें 57 लाख 24 हजार 112 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 9 लाख 12 हजार 786 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। संक्रमण के चलते अब तक 1 लाख 4 हजार 221 लोगों की मौत हो चुकी है।

इस बीच, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने कहा कि डेथ रेट कम करने में प्लाजमा थेरेपी कारगर नहीं है। आईसीएमआर के डायरेक्टर बलराम भार्गव ने कहा कि स्टडी में पाया गया है कि प्लाजमा थेरेपी से मौतें नहीं रोकी जा सकती हैं।
48% मौतें देश के 25 जिलों में हुईं

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में संक्रमण के चलते अब तक 48% मरीजों की मौत 8 राज्यों के 25 जिलों में हुई हैं। इनमें भी 15 जिले महाराष्ट्र के हैं। दो कर्नाटक, 2 पश्चिम बंगाल, 2 गुजरात, 1-1 जिले पंजाब, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के हैं। मतलब कोरोना से हुई मौतों का सबसे ज्यादा असर इन्हीं जिलों में देखने को मिला है। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को डेथ रेट 1% से कम करने की कोशिश करने को कहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु समेत 10 राज्य ऐसे हैं जहां कुल एक्टिव केस का 77% हिस्सा है। इनमें भी 3 राज्य ऐसे हैं जहां 50% एक्टिव केस हैं। एक्टिव केस पिछले दो हफ्ते से लगातार कम हो रहे हैं। यह एक अच्छा संकेत है।

कोरोना अपडेट्स

  • इस बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय ने फेस्टिवल सीजन के लिए भी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) जारी कर दी गई है। इसके मुताबिक कंटेनमेंट जोन में किसी तरह के फेस्टिव इवेंट आयोजित करने पर रोक रहेगी। कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों को किसी भी तरह के इवेंट में शामिल होने की अनुमति भी नहीं रहेगी। ऐसे लोगों से आग्रह किया गया है कि वह अपने घर में ही फेस्टिवल मनाएं।
  • हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री और जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी। इससे पहले, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता समेत 6 से ज्यादा विधायक कोरोनावायरस से बीमार पड़ चुके हैं।
  • इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने बताया कि देश में सोमवार को 10 लाख 89 हजार 403 टेस्ट किए गए। इसके साथ अब तक 8 करोड़ 10 लाख 71 हजार 797 टेस्ट किए जा चुके हैं।
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार सुबह अपने आंकड़े जारी किए। इसके मुताबिक, सोमवार को 61 हजार 267 नए मरीज मिले। वहीं, 884 लोगों ने दम तोड़ा। इस तरह देश में अब तक कुल 66 लाख 85 हजार 83 मरीज हो चुके हैं। इनमें 9 लाख 19 हजार 23 एक्टिव केस हैं और 56 लाख 62 हजार 491 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। उधर, देश में 1 लाख 3 हजार 569 लोगों की जान जा चुकी है।

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री भी संक्रमित

हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री और जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी। इससे पहले, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता समेत 6 से ज्यादा विधायक कोरोनावायरस से बीमार पड़ चुके हैं।

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू भी संक्रमित होने की खबर है। उन्होंने सोमवार को संगरूर रैली में राहुल गांधी के साथ मंच शेयर किया था। इस बीच, भीलवाड़ा के सहाड़ा से कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी का कोरोना की वजह से देर रात निधन हो गया। वे 65 साल के थे। उनका दिल्ली के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था। त्रिवेदी कोरोना पॉजिटिव आने के बाद निगेटिव आ गए थे, लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हो सका था। उन्हें जयपुर से एयर लिफ्ट करके दिल्ली ले जाया गया था।

27 राज्यों में नए मरीजों की तुलना में ठीक हुए लोगों की संख्या ज्यादा
देश के 35 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में से 27 राज्य ऐसे रहे, जहां सोमवार को नए मरीजों की तुलना में ठीक हुए लोगों की संख्या ज्यादा रही। राजस्थान, असम, केरल, पश्चिम बंगाल, मणिपुर, मेघालय, लद्दाख और अंडमान-निकोबार में मरीजों की तादाद ज्यादा रही। उधर, सोमवार को पिछले 26 दिनों में एक्टिव केस सबसे निचले स्तर पर आ गए। 10.17 लाख से घटकर ये 9.19 लाख पहुंच गए।

पांच राज्यों का हाल

1. मध्यप्रदेश
मंगलवार को राज्य में संक्रमण के 1,570 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 1 लाख 38 हजार 668 हो गई है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 25 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 2,488 हो गयी है। अब तक 1 लाख 18 हजार 39 लोग ठीक भी हो चुके हैं, जबकि 18 हजार 141 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।

2. राजस्थान

राजस्थान में मंगलवार को कोरोना के 2121 मामले सामने आए। जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 48 हजार 316 पर पहुंचा। वहीं, 15 लोगों की मौत हो गई। इनमें अजमेर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, चूरू, गंगानगर, जयपुर, जालौर, जोधपुर, कोटा, पाली, सीकर और उदयपुर में 1-1 की मौत हो गई। अब तक 1,574 लोगों की मौत हो चुकी है।

राज्य में अब तक 32.45 लाख से ज्यादा सैंपल जांचे जा चुके हैं। अब तक 1 लाख 25 हजार 448 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि 21 हजार 294 एक्टिव केस बचे।

3. बिहार
राज्य में 24 घंटे के अंदर 1,265 नए केस बढ़े और 1,255 लोग ठीक होकर अपने घर गए। अब तक 1 लाख 90 हजार 123 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 1 लाख 77 हजार 929 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 11 हजार 268 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। संक्रमण की चपेट में आने से 925 मरीजों की मौत हो चुकी है।

4. महाराष्ट्र

राज्य में मंगलवार को 12 हजार 158 नए केस बढ़े, 17 हजार 141 लोग ठीक हुए और 370 मरीजों की मौत हो गई। अब तक 14 लाख 65 हजार 911 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 11 लाख 79 हजार 726 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 38 हजार 717 मरीजों की मौत हो चुकी है। 2 लाख 37 हजार 23 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।

राज्‍य में 24 घंटे के अंदर 104 पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए हैं और दो संक्रमित जवानों की मौत हो गई। राज्‍य में अब तक 24 हजार 254 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 21 हजार 423 जवान ठीक हो चुके हैं, जबकि 2,578 पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है। अब तक 253 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

उत्तरप्रदेश

राज्य में कोरोना का असर पहले की तुलना में थोड़ा धीमा हुआ है। मंगलवार को 3,663 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जबकि 4432 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। 61 मरीजों की संक्रमण की वजह से मौत हो गई।

यूपी में मौजूदा समय में 44,031 एक्टिव केस है। हालांकि इसमें खास बात यह है कि, बीते 17 सितंबर के बाद से 23,235 एक्टिव केस कम हुए। इस तरह एक्टिव मरीजों की संख्या में 38 प्रतिशत की कमी आई है। मंगलवार तक प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 4 लाख 14 हजार 784 केस पहुंच गई है। अब तक प्रदेश में मरीजों को ठीक होने की संख्या 3 लाख 70 हजार 753 हो चुकी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

CM Nitish reacts to Tejashwi Yadav 10 Lakh employment promish in NDA Press Conference | सीएम नीतीश से जब पूछा गया राजद के 10 लाख रोजगार का सवाल, तब दबी जुबान में मोदी से बोले - बड़ी हास्यास्पद बात है...

Wed Oct 7 , 2020
Hindi News Local Bihar CM Nitish Reacts To Tejashwi Yadav 10 Lakh Employment Promish In NDA Press Conference पटना3 घंटे पहलेलेखक: बृजम पांडेय कॉपी लिंक …और सीएम नीतीश कुमार व डिप्टी सीएम सुशील मोदी मास्क के अंदर हंसने लगे। एनडीए के संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिलचस्प वाक्या पेश आया दबी […]

You May Like