फतेहाबाद। जिले के शहर भूना के ढक्की मोहल्ला में शनिवार को नशा तस्करी करते हुए एक महिला को भूना पुलिस ने रंगे हाथों काबू किया है। पुलिस ने उसके पास से 30 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। महिला का एक सहयोगी तस्कर मौके से भाग गया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। डीएसपी अजायब सिंह ने मौके पर पहुंचकर भूना पुलिस टीम के कार्य की प्रशंसा की। मिली जानकारी के अनुसार ढक्की मोहल्ला के वार्ड नंबर 5 में पिछले कई दिनों से चिट्टा स्मैक व हेरोइन बिक्री से संबंधित पुलिस को गुप्त सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। पुलिस ने शनिवार को बोगस ग्राहक भेज कर योजनाबद्ध तरीके से नशा तस्करों को काबू करने की लिए एक टीम का गठन किया।
इसमें एएसआई अशोक कुमार व महिला एएसआई सुषमा देवी के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। टीम ने फर्जी ग्राहक भेज कर हेरोइन मिलने का इशारा मिलतेे ही रवि उर्फ चुहिया के घर छापा मारा गया। जहां पर 30 वर्षीय ज्योति देवी हेरोइन बेच रही थी। पुलिस ने उसे मौके पर काबू कर लिया, किंतु उसका सहयोगी भूना के मॉडल टाउन निवासी आलोक उर्फ लोकी पुलिस को चकमा देकर भाग गया। आलोक को पुलिस ने गत 18 अप्रैल को भी 100 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया था, मगर वह नाबालिग होने के कारण जमानत पर आया हुआ है।
गिरफ्तार की गई महिला ज्योति देवी ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया है कि उन्होंने घर के तीन दिशाओं में सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं, इसलिए पुलिस टीम छापा मारने के लिए उन घर में आती तो है वे सतर्क को जाते थे। महिला के पति रवि उर्फ चुहिया पर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं तथा नशे का बड़ा कारोबारी बना हुआ था। हत्या प्रयास के मामलेे में वह पिछले कई महीनोंं से जेल में बंद है। अब उसकी पत्नी ज्योति देवी नशे के कारोबार को देख रही थी, जिसे शनिवार को भूना की पुलिस टीम ने हेरोइन बेचते हुए रंगे हाथों काबूूू कर लिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी कपिल कुमार सिहाग ने बताया कि 30 राम हेरोइन के साथ काबू की गई महिला ज्योति देवी व उसके सहयोगी आलोक उर्फ लोकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह खबर भी पढ़े: सीएम गहलोत ने कहा- प्रधानमंत्री को राजस्थान का तमाशा रोकना चाहिए, हॉर्स ट्रेडिंग के रेट बढ़…
यह खबर भी पढ़े: चोरों ने भगवान तक को नहीं बख्शा, साईं मंदिर से चोरों ने उड़ाया चांदी का सिंहासन, जांच में जुटी पुलिस