बड़ौत। बागपत जिले के दोघट थाना क्षेत्र के निरपुड़ा गांव में सोमवार को बच्चों के बीच हुई मामूली कहासुनी पर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले जिसमें दोनों पक्षों की दो महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए बिनौली सीएचसी पर भर्ती कराया।
निरपुड़ा गांव में बाबू व कृष्णपाल पक्ष के बच्चों के बीच सोमवार को किसी बात पर मामूली सी कहासुनी हो गई जिसमें दोनों ही पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडों चले। मारपीट में एक पक्ष के कृष्णपाल, शनि, अनिता व चरनी जबकि दूसरे पक्ष के बाबूराम व लता घायल हो गई। घायलों को पुलिस ने उपचार के लिए बिनौली सीएचसी पर भर्ती कराया।
दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग। उधर एसओ दोघट हेमेंद्र बालियान ने बताया कि दोनों पक्षो की तहरीर आयी है मामले की जांच कर कार्रवाई कराई जाएगी।
यह खबर भी पढ़े: कमलनाथ के बयान पर नरोत्तम का पलटवार, सिंधिया को धोखा देकर खुद बने सीएम
यह खबर भी पढ़े: प्रसिद्ध गायक SP बालासुब्रमण्यम का कोरोना टेस्ट आया निगेटिव, हालत स्थिर