अपहरणकर्ताओं के चंगुल से दो नाबालिग लड़की बरामद, चार गिरफ्तार

मेदिनीनगर। अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सोमवार को चैनपुर थाना क्षेत्र से दो नाबालिक लड़की को पुलिस ने बरामद किया है। वहीं घटना में शामिल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में सदर एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता ने सोमवार को बताया कि 17 जुलाई को चैनपुर थाना अंतर्गत दो नाबालिग लड़कियों के लापता होने की सूचना मिली। 

तत्काल खोजबीन शुरू कर दी गयी। इस क्रम में लापता लड़कियों में से एक लड़की का किसी लड़के से प्रेम संबंध है और शादी करने की नीयत से दोनों लड़कियों का अपहरण किया गया है। एसडीपीओ  ने कहा कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए उनके नेतृत्व में टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल संतोष कुमार, डब्लू अंसारी, नबी उर्फ मुमताज़ अंसारी व मो नसीम अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Stokes hit the fastest fifty by an England opener in ongoing 2nd Test between England and West Indies at Old Trafford, Manchester | स्टोक्स ने 3 दिन पहले करियर का सबसे धीमा शतक लगाया था, अब बतौर ओपनर इंग्लैंड की तरफ से सबसे तेज फिफ्टी लगाई

Tue Jul 21 , 2020
Hindi News Sports Cricket Stokes Hit The Fastest Fifty By An England Opener In Ongoing 2nd Test Between England And West Indies At Old Trafford, Manchester 4 घंटे पहले कॉपी लिंक बेन स्टोक्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में 356 गेंद पर 176 रन की पारी […]