Rhea Chakraborty Judicial Custody | Sushant Singh Rajput Death Case Update | Rhea Chakraborty Bail Plea Will Be Heard Today In Bombay High Court | ड्रग्स केस में 30 दिन से जेल में बंद रिया को हाईकोर्ट ने 9 शर्तों के साथ जमानत दी, कहा- करीबी पुलिस स्टेशन में 10 दिन तक रोज सुबह 11 बजे हाजिरी देनी होगी

  • Hindi News
  • National
  • Rhea Chakraborty Judicial Custody | Sushant Singh Rajput Death Case Update | Rhea Chakraborty Bail Plea Will Be Heard Today In Bombay High Court

मुंबईएक मिनट पहले

लोअर कोर्ट से रिया की जमानत अर्जी 2 बार खारिज हो चुकी थी। आज रिया को जमानत तो मिली मगर भाई शोविक को अभी जेल में ही रहना होगा। (फाइल फोटो)

ड्रग्स मामले में गिरफ्तार एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को बॉम्बे हाईकोर्ट से बुधवार को जमानत मिल गई। इससे पहले, सेशन कोर्ट ने मंगलवार को रिया की ज्यूडिशियल कस्टडी 14 दिन और यानी 20 अक्टूबर तक बढ़ा दी थी। एक महीने से जेल में बंद रिया ने लोअर कोर्ट से 2 बार अर्जी खारिज होने के बाद हाईकोर्ट में अपील की थी।

हाईकोर्ट ने रिया को 9 शर्तों और 1 लाख के मुचलके पर रिहा करने का आदेश दिया। हाईकोर्ट ने कहा कि रिया ड्रग डीलर्स का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने अपने या किसी और के फायदे के लिए किसी भी तरह से ड्रग्स को आगे नहीं बढ़ाया है। फिलहाल ऐसा कोई प्रमाण नहीं है, जिसके आधार पर यह माना जाए कि जमानत मिलने के बाद वह कोई अपराध कर सकती हैं।

रिया अभी भायखला जेल में हैं
बेल ऑर्डर के भायखला जेल पहुंचते ही रिया जेल से रिहा हो जाएंगी। हालांकि, रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती और एक अन्य आरोपी अब्दुल बासित को जमानत नहीं दी गई है। फिलहाल उन्हें जेल में ही रहना होगा। वहीं, सैम्युल मिरांडा और दीपेश सावंत को जमानत मिल गई है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के सिलसिले में सामने आए ड्रग्स कनेक्शन में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने 8 सितंबर को रिया को गिरफ्तार किया था।

बेंच ने 9 शर्तों पर रिया को जमानत दी

  1. रिया को जेल से रिहा होने के बाद 10 दिन तक करीबी पुलिस स्टेशन में हर रोज सुबह 11 बजे हाजिरी देनी होगी।
  2. एक लाख रुपए मुचलका देना होगा।
  3. पासपोर्ट जमा करवाना होगा।
  4. कोर्ट की अनुमति के बिना विदेश यात्रा नहीं कर सकेंगी।
  5. यदि वे ग्रेटर मुंबई से भी बाहर जाती हैं तो उन्हें जांच अधिकारी को इस बारे में पहले सूचना देनी होगी।
  6. महीने के पहले सोमवार को रिया को एनसीबी के दफ्तर में भी हाजिरी देनी होगी। यह छह महीने तक करना होगा।
  7. इस केस से जुड़े किसी भी गवाह से मिलने की अनुमति नहीं होगी।
  8. अदालत की हर सुनवाई पर रिया को हर हाल में मौजूद रहना होगा।
  9. वे किसी भी तरह से जांच प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास नहीं करेंगी।

NCB का दावा- रिया ड्रग्स सिंडिकेट की एक्टिव मेंबर
NCB ने ने कोर्ट में दिए एफिडेविट में कहा था कि रिया और शोविक ड्रग्स सिंडिकेट के एक्टिव मेंबर हैं। और कई हाई सोसाइटी लोगों और ड्रग्स सप्लायर्स से जुड़े हैं। दोनों पर धारा 27A लगाई गई है, इसलिए इन्हें जमानत नहीं मिलनी चाहिए। रिया ने ड्रग्स खरीदने की बात कबूल की है। उन्होंने माना कि ड्रग्स खरीदने के लिए सैमुएल मिरांडा, दीपेश सावंत और शोविक से कहा था।

रिया ने सुशांत की ड्रग्स की लत को बढ़ावा दिया: NCB

NCB ने दावा किया कि ‘सुशांत सिंह राजपूत की मौत के पूरे मामले को देखने में यह सामने आता है कि रिया यह बात जानती थी कि सुशांत ड्रग्स का सेवन करते थे और इस दौरान न केवल उन्हें ऐसा करने के लिए बढ़ावा दिया गया बल्कि उनसे पूरी बात भी छिपाई गई।’

‘सुशांत के खिलाफ आपराधिक साजिश’
NCB ने रिया को शातिर अपराधी मानते हुए उसकी जमानत याचिका का विरोध किया और कहा कि उनके खिलाफ ऐसे कई सबूत मिले हैं, जिनसे पता चलता है कि वह ड्रग्स ट्रैफिकिंग में शामिल रही हैं। NCB ने यह स्पष्ट कर दिया है कि एक आपराधिक साजिश के तहत रिया ने ड्रग्स के लेन-देन के लिए अन्य आरोपियों का समर्थन किया, उन्हें ऐसा करने के लिए बढ़ावा दिया और पैसे से भी उनकी मदद कीं।

रिया ने माना- मिरांडा और सावंत को ड्रग्स के पैसे दिए
NCB के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े द्वारा बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर हलफनामे में यह कहा है कि रिया ने एक बयान में कहा है कि उन्होंने सैमुएल मिरांडा और दीपेश सावंत को ड्रग्स के पैसे चुकाए हैं, जो बाद में सुशांत को दी गई। यह साफ है कि जिन ड्रग्स के लिए पैसे चुकाए गए थे, वे निजी उपयोग के लिए नहीं थे बल्कि ऐसा किसी और को इनकी आपूर्ति कराए जाने के लिए गया और यह एनडीपीएस 1985 की धारा 27ए के तहत आता है।

रिया छूटी तो सबूत नष्ट होंगे: NCB
NCB ने एक हलफनामे में यह भी कहा था कि जांच महत्वपूर्ण चरण में है और अगर इस वक्त रिया को जमानत मिल जाती है, तो इससे छानबीन बाधित होगी। NCB ने यह भी कहा कि रिया मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल रही है, यह साबित करने के लिए कई सबूत हैं। वह ड्रग पहुंचाने के काम में न सिर्फ मदद देती थीं बल्कि क्रेडिट कार्ड, नकद और ऐसे ही कई माध्यमों से इनका भुगतान भी करती थीं।

रिया के वकील की दलील- सुशांत पहले से ड्रग्स लेते थे
वहीं, एक्ट्रेस के वकील सतीश मानशिंदे ने अदालत में कहा था कि रिया के सुशांत की लाइफ में आने से पहले से ही वे ड्रग्स लेते थे। सुशांत को ड्रग्स की लत थी। यह बात 3 एक्ट्रेस कह चुकी हैं। रिया की तरह ही श्रद्धा कपूर और सारा अली खान ने भी कहा है कि सुशांत 2019 से पहले से ड्रग्स लिया करते थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bihar: BJP leader Prem Kumar filed his nomination for assembly elections, Patna News in Hindi

Wed Oct 7 , 2020
1 of 1 khaskhabar.com : बुधवार, 07 अक्टूबर 2020 3:03 PM पटना। बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। वहीं भाजपा नेता प्रेम कुमार ने गया में विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। यहां से लगातार सात बार जीत चुकी है बीजेपी सियासी अखाड़े में भी गया […]

You May Like