जयपुर। सोडाला इलाके में शादी का झांसा देकर एक किशोरी से देहशोषण करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीडिता के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थानाधिकारी सत्यपाल सिंह ने बताया कि हटवाडा रोड निवासी 17 वर्षीय किशोरी ने मामला दर्ज करवाया है कि उसकी बहिन की शादी रामगंज में हुई है। अप्रैल 2019 में उसकी बहिन की रिश्तेदारी में कोई शादी थी, जिसमे वह गई थी। वहां पर सैय्यद फरमानुद्दीन से जान-पहचान हुई। एक दूसरे के नंबर आपस में लिए गए और बातचीतों का सिलसिला शुरू हुआ। पीड़िता का आरोप है कि इसके कुछ दिन बाद घर पर वह अकेली थी तब फरमानुद्दीन आया और शादी करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद वह सितम्बर माह तक लगातार देहशोषण करता रहा। करीब तीन माह पहले गर्भवती होने पर पीड़िता ने फरमानुद्दीन को बताया तो उसने शादी करने से साफ इंकार कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने कोर्ट से इस्तगासे के जरिए थाने में मामला दर्ज करवाई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर महिला से दुष्कर्म
इधर गांधी नगर थाना इलाके मे एक परिचित युवक द्वारा चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर 25 वर्षीय एक महिला के साथ जबरन दुष्कर्म कर उसकी अश्लील क्लिपिंग को सार्वजनिक करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीडिता के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पडताल में जुटी है।
थानाधिकारी अरूण कुमार ने बताया दौसा हाल इलाके निवासी 25 वर्षीय महिला ने इस्तगासे से मामला दर्ज करवाया है कि करीब एक साल पहले पड़ौस में रहने वाले सुरेश बैरवा ने चाय पीने को दी, जिसे पीने के बाद वह बेहोशी की हालत में हो गई। इस दौरान आरोपित सुरेश ने महिला के साथ दुष्कर्म किया और अश्लील फोटो वीडियो बना लिए। अब आरोपित अश्लील फोटो वीडियो सार्वजनिक कर बदनाम करने की धमकी दे रहा है। पुलिस पीड़िता का मेडिकल करवाकर जांच में जुटी है।
घर में घुसकर मां-बेटी से छेड़छाड़
वहीं भांकरोटा थाने में इस्तगासे के जरिए 14 वर्षीय किशोरी ने मामला दर्ज करवाया है कि राजेश धानका नाम के व्यक्ति का घर पर आना जाना है। कुछ दिन पहले वह घर आया और उसके शरीर को गलत तरीके से छूने लगा, जब वह चिल्लाई तो मां आ गई। इसके बाद राजेश ने मां के साथ अश्लील हरकतें की और वहां से भाग गया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
यह खबर भी पढ़े: विवाह की खबरों पर आलिया ने तोड़ी चुप्पी, कहा- वो इतनी जल्दी शादी नहीं करेंगी, क्योंकि…
यह खबर भी पढ़े: FB ने अब हटाया Apple का वेरिफिकेशन ब्लू टिक, जानिए पूरा मामला