दुर्ग। मोहन नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आईपीएल मैच में सट्टा लगाने वाले चार आरोपितों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। आरोपितों के पास से नगद 16500 रुपए एवं चार नग मोबाइल फोन एवं टॉस पर लगा गए 81800 रुपए की रकम का उल्लेख भी मिला है।
मोहन नगर पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात को आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में सट्टेबाजों द्वारा सट्टा लगाए जाने की सूचना मिली थी। इस पर से मोहन नगर पुलिस द्वारा दबिश देकर क्रिकेट टूर्नामेंट में सट्टा लगाने वाले चार आरोपियों को धारा गया। उनके पास से कुल 16500 रुपए रकम जब्त की गई। हेमंत चंद्राकर 22 साल निवासी सुभाष स्कूल के पास शंकर नगर दुर्ग, अंकुश मिश्रा 20 साल शंकर नगर दुर्ग, दीपक राजू बेलगे 20 साल सुभाष स्कूल शंकर नगर दुर्ग एवं अनिल कुमार कोसरिया 27 साल निवासी सिकोला बस्ती दुर्ग को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।
यह खबर भी पढ़े: राजस्थान: घर से नाबालिग को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म