घर से नाबालिग को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म

जोधपुर। प्रदेश में भी सामूहिक दुष्कर्म के केस बढ़ते नजर आ रहे है। अलवर कोर्ट के एक फैसले को अभी 24 घंटे भी नहीं बीते कि एक नाबालिग से दो बदमाशों ने अगवा कर गैंग रेप किया। वक्त घटना पीडि़त के परिजन मंगलवार को पंचायत चुनाव में मतदान के लिए गए हुए थे। इस बीच दो युवकों ने उससे सामूहिक रेप किया। पीडि़ता की रिपोर्ट पर देर रात बाड़मेर के शिव थाने में इस बाबत केस दर्ज करवाया गया। 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे सरहदी बाड़मेर जिले के शिव थाना क्षेत्र स्थित एक गांव का है। मंगलवार देर शाम को गांव के दो युवकों ने नाबालिग लडक़ी का अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप किया। साथ ही उसकी अश्लील फोटो भी खींच ली। पीडि़त परिवार के मुताबिक, परिवार के सभी लोग मतदान करने के लिए गए हुए थे। 

अचेतावस्था में मिली नाबालिग :

पुलिस ने बताया कि पीडि़त नाबालिग घर पर अकेली थी। दो युवकों ने लडक़ी का अपहरण कर मोटरसाइकिल पर बैठाकर घर से दूर ले जाकर गैंगरेप किया और अश्लील फोटो भी खींच ली। जब परिवार के लोग मतदान कर घर वापस लौटे तो लडक़ी घर पर नहीं थी। इधर-उधर खोज शुरू की लेकिन नाबालिग का कही सुराग नहीं लगा। फिर परिजनों ने भियाड़ पुलिस चौकी को सूचना दी, जिसके बाद देर शाम घर से दूर बालिका अचेत अवस्था में मिली। जिस पर परिजन नाबालिग को लेकर शिव अस्पताल गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बाड़मेर रैफर कर दिया गया।

पॉक्सो एवं आईटी एक्ट में केस दर्ज:

शिव थानाधिकारी विकम सिंह सांदू ने बताया कि प्रकरण दर्ज किया गया है। बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीमों को लगाया गया है। पॉक्सो एवं आईटी एक्ट में केस दर्ज हुआ है। पीडि़ता का उपचार जारी है। 

यह खबर भी पढ़े: ईवी पॉलिसी के तहत 2024 तक दिल्ली में 25 प्रतिशत इलेक्ट्रिक व्हीकल्स होंगे : केजरीवाल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

NTA DUET 2020| National Testing Agency (NTA) released the answer key for the entrance exam, candidates can file objection till 9 October, exam was held from 6 to 11 September | नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी की एंट्रेंस एग्जाम की 'आंसर की', 9 अक्टूबर तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं कैंडिडेट्स, 6 से 11 सितंबर तक हुई थी परीक्षा

Thu Oct 8 , 2020
Hindi News Career NTA DUET 2020| National Testing Agency (NTA) Released The Answer Key For The Entrance Exam, Candidates Can File Objection Till 9 October, Exam Was Held From 6 To 11 September 27 मिनट पहले कॉपी लिंक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम (DUET) की आंसर […]