- Hindi News
- National
- Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today
नई दिल्ली40 मिनट पहले

फोटो महाराष्ट्र के कराड शहर की है। यहां कोविड हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होती महिला नर्स से अपने बच्चे को लेते हुए।
- देश में 1% से भी कम मरीज वेंटिलेटर पर, ठीक हुए मरीजों की संख्या एक्टिव केस से 3.4 गुना हुई
- अब तक 59 हजार से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत, 7.03 लाख मरीजों का चल रहा है इलाज
देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा मंगलवार को 32 लाख के पार हो गया। अब तक 32 लाख 31 हजार 754 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे के अंदर 66 हजार 873 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। केंद्र सरकार ने टेस्टिंग बढ़ा दी है। अब हर 10 लाख की आबादी में 26,648 लोगों की जांच हो रही है। इनमें 8.72% यानी 2,324 लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं। ये आंकड़े www.covid19india.org से लिए गए हैं।
राहत की बात है कि ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार को 64 हजार 151 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। इसी के साथ ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अब 24 लाख 67 हजार 252 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि संक्रमण के चलते अब तक 59 हजार 612 मरीजों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 1066 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। हालांकि मंत्रालय का दावा है कि मृत्यु दर लगातार कम हो रही है। मतलब जिस स्पीड से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है उसके मुकाबले मृत्यु दर 1.58% ही है।
अब तक जितने लोगों की मौत हुई है उनमें 69% पुरुष और 31% महलाएं थीं। आयु के हिसाब से देखें तो अब तक 36% मरने वालों की उम्र 45-60 साल के बीच थी और 51% लोग 60 या इससे ज्यादा आयु वर्ष के थे।

देश में कुल मामलों के 22.2 फीसदी एक्टिव केस
कोरोना अपडेट्स
- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि आज देश में ठीक हुए लोगों की संख्या ऐक्टिव केस से 3.4 गुना ज्यादा है। कुल मामलों में से ऐक्टिव केस 22.2% हैं। रिकवरी रेट 75 प्रतिशत से ज्यादा हो गया है। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि देश में कुल मरीजों में से 2.7% मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। वहीं, 1.92% मरीज आईसीयू में भर्ती हैं। सिर्फ 0.29% संक्रमित वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।
- उत्तराखंड : हेमवती नंदन बहुगुणा गरवाल यूनिवर्सिटी ने स्नातक और परास्नातक के अंतिम वर्ष और अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। 10 सितंबर से परीक्षाएं आयोजित होनी थी।
- ओडिशा : राज्य सरकार ने आईसीएमआर अप्रूव्ड लैब्स में कोरोना टेस्ट के लिए 1200 रुपये की फीस निर्धारित की दी है। सोमवार को इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए।
- इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने बताया कि सोमवार को 9 लाख 25 हजार 383 सैंपल्स की जांच की गई। इसके साथ देश में अब तक 3 करोड़ 68 लाख 27 हजार 520 टेस्ट किए जा चुके हैं।
- एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया कि यूएई की यात्रा करने वाले 12 साल या उससे ज्यादा उम्र के पैसेंजर के लिए कोविड पीसीआर टेस्ट निगेटिव होना जरूरी है। इस रिपोर्ट को प्रिंटेड फॉर्म में देना होगा। ये टेस्ट भारत सरकार की मान्यता प्राप्त लैब से होना चाहिए। इसके अलावा, यह टेस्ट डिपार्चर के 96 घंटे के पहले न किया गया हो।
- पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की कोविड-19 वैक्सिन के दूसरे फेज का ट्रायल मंगलवार से शुरू हुआ । वैक्सिन को तैयार करने में सीरम ने ब्रिटिश-स्वीडिश फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेक के साथ करार किया है। एसआईआई में सरकार और विनियामक मामलों के अतिरिक्त निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने बताया कि हम 25 अगस्त से भारती विद्यापीठ अस्पताल में मानव क्लिनिकल परीक्षण शुरू करने जा रहे हैं।

पांच राज्यों का हाल
1. मध्यप्रदेश:
भोपाल में संक्रमितों की संख्या 10 हजार को पार गई। अब तक राजधानी में 10 हजार 068 केस हो गए हैं। वहीं, राजाभोज एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के इंचार्ज एयरपोर्ट मैनेजर श्याम टेकाम की पत्नी नीरा टेकाम की कोविड से मौत हो गई। वे कोविड डेडिकेटेड चिरायु अस्पताल में भर्ती थीं। इससे भोपाल में कोरोना से मरने वालों की संख्या 274 पर पहुंच गई है। राज्य में सोमवार को 22400 सैंपल्स की जांच की गई। अब तक राज्य में 12 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है।

2. राजस्थान.
राज्य के सरकारी अस्पतालों में वेंटीलेटर की कमी का मामला विधानसभा में उठा। पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं विधायक कालीचरण सराफ ने कोरोना से लड़ाई में सरकार की तैयारियों को नाकाफी बताया। उधर, जयपुर में मरीजों की संख्या 9 हजार के पार हो गई। पिछले एक हफ्ते में 3 बार केस 200 से ज्यादा आए। जोधपुर में हत्या के बाद एक युवक संक्रमित मिला। यहां संक्रमितों का आंकड़ा 11 हजार के पार पहुंच गया। शहर में 9 दिनों में 817 एक्टिव केस बढ़ गए।

3. बिहार.
पटना में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18843 हो गई है। अब तक 15885 मरीज ठीक हो चुके हैं। अभी 2885 एक्टिव केस हैं। एम्स में पांच कोरोना मरीजों की मौत हो गई। इनमें पटना के दो मरीज हैं। राज्य में कोरोना के टेस्ट की संख्या में कमी आई है। सोमवार को सिर्फ 60 हजार 215 सैंपल की जांच की गई। रविवार को यह संख्या 1 लाख 1 हजार 36 थी।

4. महाराष्ट्र
राज्य में सोमवार को 46 हजार 616 लोगों के सैंपल्स की जांच की गई। पिछले तीन दिनों में यहां भी टेस्टिंग में गिरावट देखी गई है। मुंबई से अच्छी खबर मिल रही है। यहां सोमवार को 743 केस मिले और सिर्फ 20 लोगों की मौत हुई। यहां रिकवरी रेट 81% से ऊपर चला गया है। मरीजों की संख्या 1.37 लाख है। इनमें से सिर्फ 18 हजार 267 एक्टिव मरीज हैं।

5. उत्तरप्रदेश
राज्य में पिछले पांच दिनों में 24 हजार से ज्यादा केस बढ़ गए हैं। वहीं, 349 मरीजों की जान चली गई। सरकार का कहना है कि केस बढ़ने की वजह ज्यादा टेस्टिंग है। सोमवार को राज्य में 1.6 लाख सैंपल्स की जांच की गई। अच्छी खबर है कि पिछले 24 घंटे में जहां 4 हजार 601 मरीज मिले, वहीं 4 हजार 494 लोग स्वस्थ भी हो गए।
