Kanhaiya will campaign for grand alliance in Bihar assembly elections, Patna News in Hindi

1 of 1

Kanhaiya will campaign for grand alliance in Bihar assembly elections - Patna News in Hindi




पटना । विपक्षी दलों के महागठबंधन
में शामिल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने साफ किया है कि महागठबंधन
के अंदर कोई संघर्ष नहीं है। उन्होंने कहा कि जेएनयू छात्र संघ के पूर्व
अध्यक्ष और भाकपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य कन्हैया कुमार भी
चुनावी अभियान में शरीक होंगे।
ऐसे में अब माना जा रहा है कि इस चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के
नेता तेजस्वी यादव और कन्हैया कुमार मंच शेयर भी कर सकते हैं।

पिछले वर्ष लोकसभा चुनाव में बेगूसराय से चुनावी मैदान में उतरे कन्हैया के खिलाफ राजद ने अपना उम्म्ीदवार उतारा था।

भाकपा
के राज्य सचिव मंडल ने एक प्रेस बयान जारी कर स्पष्ट कहा कि, “उसका सभी
वामदलों, कांग्रेस और राजद से पूर्ण तालमेल बना हुआ है। भाकपा (माले) समेत
महागठबंधन में शामिल किसी भी दल से कोई मनमुटाव नहीं है। इस संबंध में
भ्रामक, दुष्प्रचार किया जा रहा है।”

बयान में कहा गया है कि,
“पार्टी चुनाव में अपने सारे निर्णय महागठबंधन के संयुक्त भलाई को लेकर ही
करती है। पार्टी मानती है कि उसकी लड़ाई सिर्फ भाजपा, राजग से है और वह
जनता के लिए व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ रही है।”

बयान में
कहा गया, “महागठबंधन में शामिल किसी भी दल के पोस्टर-बैनर से अन्य दलों को
कोई परेशानी नहीं है। भाकपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य कन्हैया
कुमार भी चुनावी अभियान में शरीक होंगे।”

भाकपा का कहना है कि,
“वास्तव में राजग के अंदर ही भाजपा और जदयू के बीच वर्चस्व की लड़ाई है।
उनके अंदर की ‘इनफाइटिंग’ लोजपा के रूप में सामने भी आ गई है। कई विधान सभा
क्षेत्र में राजग का यह अंदरूनी संघर्ष दिख भी रहा है और यह चुनावी परिणाम
को प्रभावित भी करेगा।”

उल्लेखनीय है कि इस चुनाव में राजद नेतृत्व वाले महागठबंधन के साथ वामपंथी दल चुनावी मैदान में उतरे हैं।

–आईएएनएस

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

What Black Box’s Stars Say About Working With The Movie’s Freaky Contortionist

Sat Oct 10 , 2020
After we got a chance to check out Emmanuel Osei-Kuffour’s Black Box, though, we just knew that we had to ask the cast what it was like working alongside the contortionist in the movie who represents that crippling fears of the lead protagonist. Mamoudou Athie (Uncorked, The Front Runner) plays […]