Blue alert for 24 hours in 12 districts, winds will run at a speed of 70 km per hour | 12 जिलों में चौबीस घंटे के लिए ब्लू अलर्ट, 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी हवाएं

  • पटना में रविवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
  • शनिवार को पूर्णिया के रास्ते बिहार पहुंचा था मानसून, मौसम विभाग ने कहा-8 अक्टूबर तक अच्छी बारिश होगी

दैनिक भास्कर

Jun 14, 2020, 08:51 PM IST

पटना. बिहार में शनिवार को मानसून पहुंचा है। इसके बाद मौसम विभाग ने 38 जिलों में अलग-अलग समय पर औसत बारिश होने की संभावना जताई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने 15 जून को सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगेर में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश का ब्लू अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 60 से 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेगी। 

मौसम विभाग ने बताया कि बिहार में मानसून पहुंचने के बाद पटना में 12 घंटे के दौरान 2.8 एमएम बारिश हुई। रविवार सुबह धुंध के साथ धूप निकली और आसमान में बादल छाए रहे। पटना में बारिश के बावजूद लोगों को रात में गर्मी से राहत नहीं मिली जबकि दिन का तापमान नीचे आ गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक अरब सागर में बनने वाले चक्रवाती हवाएं और बंगाल की खाड़ी में बने निम्न हवा के दबाव से मानसून ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड होते हुए बिहार तक पहुंचा है। इसका असर 48 घंटे के अंदर उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से में पड़ेगा जहां आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश होगी।

इससे पहले मौसम विभाग ने 60 साल के रिकार्ड के आधार पर बिहार में 15 जून को मानसून के दस्तक देने की भविष्यवाणी की थी। लेकिन, वह समय से 48 घंटे पहले ही आ गया। मौसम विभाग का कहना है कि 8 अक्टूबर तक अच्छी बरिश होने की संभावना है। इससे पहले 2008 में मानसून ने 9 जून को बिहार में दस्तक दिया था।

पटना में रविवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सोमवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावाना है। इस दौरान पटना में तेज हवा के साथ बारिश भी हो सकती है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

A Irs Officer Allegedly Committed Suicide In Delhi - दिल्लीः कोरोना के डर से आईआरएस अधिकारी ने तेजाब पीकर दी जान

Mon Jun 15 , 2020
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली   Updated Mon, 15 Jun 2020 12:03 AM IST सांकेतिक तस्वीर – फोटो : सोशल मीडिया पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर Free मेंकहीं भी, कभी भी। 70 वर्षों से करोड़ों पाठकों की पसंद ख़बर सुनें ख़बर सुनें द्वारका इलाके में रविवार शाम कोरोना संक्रमण के डर […]

You May Like