अवैध संबंधों के चलते पति ने पत्नी के प्रेमी पर किया धारदार हथियार से हमला, मौत

रायबरेली। रविवार को रायबरेली के मिल एरिया थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर क्रासिंग पर उस समय अफ़रा तफरी मच गई। जब एक महिला के साथ मौजूद एक युवक पर उस महिला के पति ने धारदार हथियार से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। घायल को इलाज़ के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां देर शाम उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और जांच की जा रही है। 

 जानकारी के अनुसार जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के सोनिया नगर निवासी जागेश्वर आज दोपहर सर्वोदय नगर क्रासिंग पर सराय दामू निवासिन एक महिला के साथ घूम रहा था। इसी बीच महिला के पति लल्लू ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। महिला के शोर मचाने पर वो वहां से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने जागेश्वर को इलाज़ के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 इसकी सूचना मिलते ही जिला अस्पताल पुलिस के साथ आला अधिकारी भी पहुंच गए और मामले की जांच में जुट गए। मौके पर जिला अस्पताल पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय व पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मौके पर अपराधी को गिरफ्तार करने के लिये पुलिस टीमो का गठन कर दिया गया है और अपराधी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

यह खबर भी पढ़े: उद्धव ठाकरे ने तोड़ी चुप्पी, कंगना रनौत को लेकर कह डाली बड़ी बात !



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

SBI Card restructures dues, offers loan option

Mon Sep 14 , 2020
(Representative image) MUMBAI: SBI Card is restructuring credit card dues for those who availed moratorium by converting it into loans where the interest is up to 70% lower. The company is also promising users that, should the Supreme Court grant any interest relief during the moratorium period, the benefit will […]