Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID-19) Death Toll India Today | 24 घंटे के अंदर 68 हजार से ज्यादा नए मरीज बढ़े, 64 हजार लोग ठीक भी हुए, 818 संक्रमितों ने दम तोड़ा; देश में अब तक 36.87 लाख केस

  • Hindi News
  • National
  • Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today

नई दिल्ली9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फोटो राजस्थान के अजमेर शहर की है। यहां कोरोना जांच के लिए महिला का स्वाब सैंपल लेता स्वास्थ्यकर्मी। राज्य में अब तक 81,693 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।

  • देश के रिकवरी रेट में 1% का इजाफा, अब तक 76.85% लोग ठीक हो गए
  • अब तक 65 हजार से ज्यादा मौतें, सोमवार को आंध्र प्रदेश में 10 हजार से ज्यादा मरीज बढ़े

देश में कोरोना मरीजों की संख्या 36 लाख 87 हजार 939 हो गई है। पिछले 24 घंटे के अंदर 68 हजार 766 नए मरीज बढ़े। राहत की बात है कि संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों का आंकड़ा भी बढ़कर 28 लाख के पार हो गया।

अब तक 28 लाख 37 हजार 377 लोग ठीक हो चुके हैं। सोमवार को 64 हजार 435 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। रिकवरी रेट में भी 1% की बढ़ोतरी हुई है। यह अब 76.85% पहुंच गई है। मतलब हर 100 मरीजों में 76 लोग ठीक हो जा रहे हैं। वहीं, मरने वालों का आंकड़ा भी 65 हजार के पार हो चुका है। संक्रमण के चलते अब तक 65 हजार 435 मरीजों की मौत हो चुकी है। 7.83 लाख मरीज ऐसे हैं जिनका अभी इलाज चल रहा है।

पंजाब में वीकेंड लॉकडाउन जारी रहेगा

इस बीच, पंजाब सरकार ने सितंबर के आखिरी हफ्ते तक लॉकडाउन के प्रतिबंधों को जारी रखने का फैसला लिया है। शाम 7 से सुबह 5 बजे तक शहरी इलाकों में कर्फ्यू भी जारी रहेगा। इसके अलावा 167 म्युनिसपल टाउन में वीकेंड लॉकडाउन भी जारी रहेगा।

कोरोना अपडेट्स

  • पश्चिम बंगाल में कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है। राज्य सरकार ने कहा है कि मेट्रो सर्विस आठ सितंबर से फेजवाइज शुरू की जाएगी। स्कूल-कॉलेज 30 सितंबर तक नहीं खुलेंगे। सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क और थिएटर बंद रहेंगे।
  • इंटरनेशनल उड़ानों को लेकर डीजीसीए ने कहा कि भारत से और भारत के लिए शेड्यूल अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानों पर लगी पाबंदी अब 30 सितंबर बढ़ा दी गई है। इंटरनेशनल फ्लाइट्स 23 मार्च से ही बंद हैं। विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने के लिए वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया की फ्लाइट्स चल रही हैं।
  • दिल्ली हाईकोर्ट ने राजधानी में बाहर से आने वाले लोगों के लिए बस अड्डों पर कोरोना टेस्ट की सुविधा शुरू करने का आदेश दिया है। ये सुविधा दिल्ली सरकार को 7 दिन के अंदर शुरू करानी होगी।
  • उत्तर प्रदेश के मंत्री मोहसिन रजा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। योगी सरकार के 10 से ज्यादा मंत्री अभी तक संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार सुबह अपने आंकड़े जारी किए। इसके मुताबिक, एक दिन में 78 हजार 512 मरीज बढ़े और 971 लोगों ने दम तोड़ा। इसके साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 36 लाख 21 हजार 246 हो गई है। इनमें 7 लाख 81 हजार 975 एक्टिव केस हैं। वहीं, 27 लाख 74 हजार 802 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। अब तक 64 हजार 469 मरीजों की मौत हो चुकी है।
  • इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने सोमवार को बताया कि 30 अगस्त को 8 लाख 46 हजार 278 सैंपल की जांच की गई। इसके साथ देश में अब तक 4 करोड़ 23 लाख 7 हजार 914 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।
  • भारत की पहली महिला कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर एसआई पद्मावती का 103 साल की उम्र में कोरोना की वजह से शनिवार को निधन हो गया। उन्हें दिल्ली के नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट में 11 दिन पहले भर्ती कराया गया था।
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को एम्स से डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। 55 साल के शाह को पोस्ट कोविड केयर के लिए 18 अगस्त को भर्ती किया गया था। गृह मंत्री को शरीर में दर्द, थकान और चक्कर की शिकायत थी। एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया की अगुआई में उनका इलाज चल रहा था। इससे पहले 2 अगस्त को शाह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। मेदांता हॉस्पिटल में उनका इलाज हुआ था। 14 अगस्त को कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी से मिली थी।

पांच राज्यों के हाल
1. मध्यप्रदेश

राज्य में कोरोना बढ़ता जा रहा है। रविवार को देश में 1558 मामले सामने आए, वहीं 29 लोगों की मौत भी हुई है। दोनों आंकड़े एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा है। भोपाल में रविवार को 198 नए मरीज मिले हैं। तीन की मौत भी हुई है। इससे पॉजिटिव मरीजों की संख्या 11 हजार 89 हो गई है। नए मरीजों में गांधी मेडिकल कॉलेज के टीबी एंड चेस्ट डिपार्टमेंट के प्रमुख एवं कोविड के स्टेट एडवाइजर डॉ. लोकेंद्र दवे भी शामिल हैं। रविवार को 5 डॉक्टर और 5 पुलिस कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

उधर, इंदौर में मरीजों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा 272 सामने आया। 4 मरीजों की मौत भी हुई। शहर में कुल मरीज 12992 हो गए हैं। उज्जैन जिले में कोरोना नियमों का पालन नहीं करने पर 94 लोगों पर 10 हजार 700 रुपए का स्पॉट फाइन लगाया गया।

2. राजस्थान.
राज्य सरकार ने अनलॉक 4 के लिए गाइडलाइन जारी कर दी। इसके मुताबिक, आयोजनों में एकत्र होने वालों की अधिकतम संख्या 50 तक सीमित की गई है जबकि केंद्र की गाइडलाइन में यह संख्या 100 तक रखी गई है। राज्य सरकार ने सिनेमा, स्विमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क और थियेटर बंद करने का फैसला किया है। बाकी गाइडलाइन केंद्र के समान ही है।

प्रदेश में कोरोना का कहर थम नहीं रहा। रविवार को 1450 नए मरीज मिले। जयपुर में 2, अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, डूंगरपुर, जोधपुर, कोटा, पाली, प्रतापगढ़, सीकर, टोंक और उदयपुर में एक-एक मौत हुई। नए संक्रमितों में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और पूर्व मंत्री रमेश मीणा भी शामिल हैं।

3. बिहार
राज्य में कोरोना को लेकर अच्छी खबर है। यहां कुल संक्रमितों के 12.61% ही यानी 17019 एक्टिव केस हैं। रिकवरी दर भी बढ़कर 86.88% हो गई है। रविवार को राज्य में 1 लाख 7 हजार 730 कोरोना सैंपल की जांच की गई। इनमें 2078 संक्रमितों की पहचान हुई। इस बीच, कोरोना से 9 मरीजों की जान गई।

4. महाराष्ट्र
राज्य में रविवार को संक्रमण के रिकॉर्ड 16 हजार 408 नए मामले सामने आए। 7 हजार 690 लोग डिस्चार्ज हुए और 296 मरीजों ने दम तोड़ दिया। राज्य में अब तक 7 लाख 80 हजार 689 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें 1 लाख 93 हजार 548 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। 5 लाख 62 हजार 401 लोग ठीक हो चुके हैं और 24 हजार 399 मरीजों की मौत हो चुकी है।

5. उत्तरप्रदेश
केंद्र के बाद उत्तरप्रदेश सरकार ने भी अनलॉक-4 के लिए गाइडलाइन जारी कर दीं। इसके मुताबिक, जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन के बाहर लॉकडाउन नहीं लगा सकेंगे। हालांकि, हर शनिवार और रविवार को लागू होने वाली पाबंदियां जारी रहेंगी। सात सितंबर से मेट्रो रेल को फेजवाइज चलाया जाएगा। इसे लेकर एसओपी जारी की जाएगी। 21 सितंबर से शादी-विवाह और अंतिम संस्कार में 100 लोग शामिल हो सकेंगे। फिलहाल 30 और 20 लोग ही शिरकत कर सकते थे।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Johnny Depp Preps For Lawsuit #2 As Verdict in His Libel Case Nears

Tue Sep 1 , 2020
Celebrity couples are known for making headlines, for the better or worse. Things usually get especially public in the midst of separation. But even for Hollywood standards, Johnny Depp and Amber Heard’s public divorce proceedings are especially intense. The pair of actors have been involved in a libel lawsuit for […]

You May Like