घास काटने को लेकर हुए विवाद में वृद्ध की पीटकर हत्या, छह लोग घायल

एटा। राजा का रामपुर के एक गांव में शनिवार को घास काटने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। चले लाठी-डंडे में एक वृद्ध की मौत हो गयी जबकि छह से अधिक लोग घायल बताये जा रहे हैं। 

लोहारी गवी गांव में रहने वाले 50 वर्षीय शमशाद और दूसरे पक्ष सत्तार के बीच जमीन के टुकड़े पर चकरोड को लेकर विवाद काफी लंबे समय से चला आ रहा था। शनिवार को भी  दोनों 

पक्षों में एक जमीन पर घास काटने को लेकर दोबारा विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि लाठी डंडे चले। मारपीट में शमशाद की मौत हो गयी है। जबकि एक पक्ष से छह लोग घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने गांव में भारी पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया है। 

पूछताछ में मृतक पक्ष के सज्जाद ने बताया है कि शनिवार को घर के दो लड़के हाशिम और जावेद खेत पर काम कर रहे थे। इस दौरान दूसरे पक्ष से दिलशाद मंशाद तथा सत्तार समेत कई लोग खेत पर पहुंचे और मारपीट करने लगे। सज्जाद ने बताया कि जब हम लोग बीच-बचाव करने पहुंचे तो हम पर भी लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया। इस दौरान आरोपितों ने शमशाद की पीट-पीटकर हत्या कर दी। वही परिवार के छह लोग इस मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुए हैं। 

सज्जाद के मुताबिक लेखपाल ने जमीन की गलत पैमाइश की थी जो विवाद का कारण बन गया। वही इस मामले में पुलिस का कहना है कि दो पक्षों में झगडा हुआ था, झगड़े में एक वृद्ध की मौत हो गयी है। दोनों पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर जांच शुरु कर दी है।

यह खबर भी पढ़े: कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा के पास तलाशी अभियान में सुरक्षाबलों ने की हथियारों की बड़ी खेप बरामद

यह खबर भी पढ़े: महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा को लेकर अभद्र धमकी के बाद रांची पुलिस अलर्ट, फार्म हाउस की बढ़ाई सुरक्षा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

IPL 2020, SRH Vs RR - MI Vs DC Head To Head Record; Predicted Playing DREAM11, IPL Match Preview Update | पहले सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने; शाम को पॉइंट्स टेबल में टॉप पोजिशन के लिए मुंबई-दिल्ली में भिड़ंत होगी

Sun Oct 11 , 2020
एक घंटा पहले कॉपी लिंक आईपीएल के 13वें सीजन में आज चौथा डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जाएगा। पहला मुकाबला दोपहर में 3.30 बजे दुबई में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बीच होगा। इसके बाद शाम 7.30 बजे अबु धाबी में पॉइंट्स टेबल में […]