नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के आदर्श नगर में डीयू के 18 वर्षीय छात्र राहुल राजपूत की कथित तौर पर हत्या के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक राहुल की गर्लफ्रेंड ने बताया कि 8 लोगों ने मिलकर उसकी आंखें के सामने राहुल की हत्या की थी। तो फिर पुलिस सिर्फ 5 लोगों के ही नाम क्यों बता रही है? बाकी 3 को क्यों नहीं पकड़ा जा रहा?
राहुल पिटता रहा और पुलिसकर्मी पीते रहे ‘चाय’
राहुल की गर्लफ्रेंड युवती ने बताया, ‘जब राहुल को पीटा जा रहा था, मैं वहीं पर मौजूद थी. मेरे ही सामने राहुल को पीटा गया। कोई मेरे राहुल को बचाने नहीं आया. युवती ने बताया कि जहां राहुल को मार रहे थे, वहीं पास में एक पुलिस चौकी है, जहां उसने जाकर राहुल को बचाने की अपील की थी। लेकिन पुलिस वाले चाय पी रहे थे। कोई नहीं आया,मैं बार-बार बोलती रही। अगर पुलिस वाले मेरे साथ चल लेते तो राहुल बच जाता है।
क्या हुआ था 7 अक्टूबर की रात, जानें पूरा सच
जानकारी के अनुसार राहुल की गर्लफ्रेंड बताती है, ‘मैं 7 अक्टूबर को राहुल के साथ थी। सुबह 10 बजे मैं उसके घर पर आई थी। उसके घर वालों को हमारे बारे में पता था। तभी शाम को मेरे घर से उसको फोन आता है। ट्यूशन के बहाने उसे बाहर बुलाया जाता है। फिर मैं राहुल के साथ बाहर आती हूँ। मेरा भाई और पड़ोसी साथ होते हैं। तभी कुछ दूरी पर ले जाकर उसको पीटते हैं। मैं उसको बचाने की कोशिश करती हूं। लोगों से भी कहती हूं। मैं फिर पास में पुलिस चौकी जाती हूं। पुलिस वाले भी नहीं आते। फिर मैं राहुल को लेकर उसके घर जाती हूं। राहुल को दर्द होता है। फिर मुझे राहुल के घर वाले बोलते हैं। तू घर चली जा। मैं मना करती हूं। फिर मुझे वो जबरदस्ती घर भेज देते हैं।
अब राहुल की गर्लफ्रेंड पर मंडराया जान का खतरा
युवती ने बताया, ‘मेरे परिवार वालों को हम दोनों का बात करना पसंद नहीं था। मुझे नहीं पता था कि मेरे भाई को हमारे बारे में पता है। यदि मुझे पता होता तो मैं कभी राहुल के साथ ऐसा नहीं होने देती। राहुल की हत्या के बाद अब परिवार ने युवती को अपने से दूर नारी निकेतन में रखा है। युवती ने बताया कि एसएचओ ने उसे कहा था कि मेरे परिवार वाले मुझे मार देंगे। मेरी जान को खतरा है। इस वजह से मुझे परिवार से दूर यहां रखा गया है।
यह खबर भी पढ़े: रात भर में पेट की सारी गंदगी कर देगा साफ ये चूर्ण, पूरी उम्र नहीं होगी हाजमे की शिकायत
यह खबर भी पढ़े: पिछले 24 घंटे में कोरोना ने मचाया मौत का तांडव, 5 हजार से अधिक लोगों की मौत