कोण्डागांव। जिला के धनोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छोटे ओडागांव में दुष्कर्म मामला थमा नहीं था की थाना धनोरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बनजोड़ा में फिर से एक नाबालिक लड़की का शव फांसी पर लटका हुआ मिला है। घटना तीन दिन पूर्व की बताई जा रही।
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम बनजोड़ा में पिछले शुक्रवार को एक 14 वर्षीय लड़की ने अपने घर से कुछ दूरी पर पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी है। घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस थाना को दी जहाँ मौके पर पहुँच पुलिस ने शव को नीचे उतार पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजा गया। जिसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया।
इस पूरे मामले पर रविवार को केशकाल के एसडीओपी अमित पटेल से बात करने पर पता चला कि लड़की का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला था, शव के पास से एक मोबाइल भी बरामद हुआ है जिसमें से सिम गायब है, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आ चुकी है और यह आत्मह्त्या का ही मामला है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ऐसा कुछ भी नहीं मिला है कि जिससे लड़की के साथ किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना की आसंका जाहिर की जा सके। बाकी इस मामले में गंभीरता से विवेचना की जा रही है।
यह खबर भी पढ़े: PM मोदी ने शुरू की ‘स्वामित्व योजना’ जानिए क्या है यह स्कीम, प्रॉपर्टी कार्ड से कैसे मिलेगा फायदा
यह खबर भी पढ़े: IPL 2020: कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को दी 2 रनों से मात, शाहरुख खान ने कहा- यह जीत मेरे दिल के लिए बहुत करीब