राजगढ़। जिले के माचलपुर थाना पुलिस टीम ने मुखविर की सूचना पर चोरी का माल बेचने की फिराक में घूम रहे तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने उनके कब्जे से एक लाख 27 हजार का माल बरामद किया है। पुलिस ने मंगलवार को आरोपितों को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है।
थाना प्रभारी जेबी.राय ने मंगलवार को बताया कि एक माह पूर्व ग्राम आमलाबे से घर में घुसकर नकदी सहित जेवरात चोरी करने के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दुर्गेश पुत्र जानकीलाल सेन निवासी गोघटपुर थाना माचलपुर, राजू पुत्र राधेश्याम सेन निवासी ताकला थाना नलखेड़ा और प्रकाश पुत्र गोकुल सेन निवासी गोघटपुर शामिल है।
पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से ग्राम आमलाबे से चोरी गई एक जोड़ी चांदी की पायजेब, सोने की बाली, 58 हजार नकद, वहीं एक वर्ष पूर्व रामगढ़ से चोरी की एक जोड़ी पायल, 12 हजार नकद और पीपल्यकुलमी गौशाला से 22 हजार रुपये कीमती पानी की मोटर जब्त की है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपितों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है, और भी बड़े खुलासे होने की आशंका जताई गई है।