चोरी के मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार,सवा लाख से अधिक का माल जब्त

राजगढ़। जिले के माचलपुर थाना पुलिस टीम ने मुखविर की सूचना पर चोरी का माल बेचने की फिराक में घूम रहे तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने उनके कब्जे से एक लाख 27 हजार का माल बरामद किया है। पुलिस ने मंगलवार को आरोपितों को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है।

थाना प्रभारी जेबी.राय ने मंगलवार को बताया कि एक माह पूर्व ग्राम आमलाबे से घर में घुसकर नकदी सहित जेवरात चोरी करने के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दुर्गेश पुत्र जानकीलाल सेन निवासी गोघटपुर थाना माचलपुर, राजू पुत्र राधेश्याम सेन निवासी ताकला थाना नलखेड़ा और प्रकाश पुत्र गोकुल सेन निवासी गोघटपुर शामिल है।

पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से ग्राम आमलाबे से चोरी गई एक जोड़ी चांदी की पायजेब, सोने की बाली, 58 हजार नकद, वहीं एक वर्ष पूर्व रामगढ़ से चोरी की एक जोड़ी पायल, 12 हजार नकद और पीपल्यकुलमी गौशाला से 22 हजार रुपये कीमती पानी की मोटर जब्त की है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपितों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है, और भी बड़े खुलासे होने की आशंका जताई गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

England Vs West Indies 1st Test Head To Head Records | ENG Vs WI Ageas Bowl Match Stats Winning, Losing, Tied Match History; Where To Watch Match On Live Tv Online | टेस्ट चैम्पियनशिप में दावेदारी के लिए इंग्लैंड की जीत जरूरी, साउथैम्पटन में इंग्लिश टीम अब तक कोई मैच नहीं हारी

Wed Jul 8 , 2020
टेस्ट चैम्पियनशिप में इंग्लैंड 9 मैच खेलकर 146 पॉइंट के साथ चौथे नंबर पर, टीम इंडिया 360 अंक के साथ शीर्ष पर साउथैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में इंग्लैंड ने अब तक 3 टेस्ट खेले, दो में भारत को हराया, एक श्रीलंका से ड्रॉ खेला मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर […]