जयपुर में पत्नी की गला दबाकर की थी हत्या, लाश बेड में छिपाकर हो गया था रफूचक्कर

जयपुर। शहर के मानसरोवर इलाके में सप्ताहभर पूर्व पत्नी की हत्या के बाद शव को बेड में छिपाकर भागे हत्यारे पति को मंगलवार रात गिरफ्तार किया है। पुलिस फिलहाल आरोपित से पूछताछ कर रही है। वारदात के बाद आरोपी पति जयपुर में सिंधीकैंप बस स्टैंड से सीकर चला गया। वहां दो दिन बीताकर दोबारा जयपुर आ गया। फिर यहीं पब्लिक पार्क और सड़कों पर भटकते हुए फरारी काटता रहा। इस बीच पुलिस को मिली सूचना के आधार पर उसे मानसरोवर इलाके से ही धरदबोचा।

जानकरी के अनुसार मानसरोवर एसीपी संजीव चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम कैलाशचंद शर्मा है। वह सुमेर नगर कॉलोनी में रहता है तथा सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम करता है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि गृह क्लेश की वजह से वह तंग आ गया था। ऐसे में 1 दिसंबर को देर शाम कैलाशचंद ने अपनी पत्नी मंजू (45) की गला दबाकर हत्या कर दी।

वारदात के वक्त वह घर पर अकेला था। उसके दोनों बेटे और एक बेटी घर के बाहर थी। लेकिन इसी बीच बाहर गई बेटी घर पहुंच गई। वह गेट खटखटाने लगी तब कैलाश घबरा गया। उसने आनन-फानन में पत्नी की लाश को बेड में छिपा दिया।

पूछताछ में सामने आया कि कैलाश के दरवाजा नहीं खोलने पर उसकी बेटी ने दोनों भाईयों को फोन कर घर बुलाया। तीनों बच्चों ने आसपास के लोगों की मदद ली। इस बीच, घर के अंदर कैलाश लाश को ठिकाने लगा चुका था। उसने कमरे का दरवाजा खोला तो बच्चों ने पूछा कि मां कहां है? तब कैलाश ने बताया कि अचानक तबियत बिगड़ने पर वह बेहोश हो गया। तुम्हारी मां मुझसे झगड़ा कर कुछ रुपए लेकर बाहर चली गई। फिर खुद पत्नी को तलाश करने का बहाना बनाकर तीनों बच्चों को कमरे से बाहर ले गया और वहां दरवाजे का ताला लगा दिया।

पुलिस के मुताबिक कैलाशचंद अपने बेटों को लेकर पत्नी मंजू को तलाश करने का नाटक कर सिंधीकैंप बस स्टैंड पहुंचा। वहां मौका पाकर एक बस में बैठकर सीकर चला गया। दूसरी तरफ, पिता के गायब होने पर बच्चों को शक हुआ। तब उन्होंने कमरे का ताला तोड़कर बेड उठाकर देखा तो उसमें मां मंजू देवी की लाश नजर आई।

इसके बाद कैलाश के बेटे ने मां की हत्या के बारे में मानसरोवर थाना पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस कैलाशचंद की तलाश में जुट गई। बताया जा रहा है कि इससे पहले परेशान होकर कैलाशचंद ने खुद ही कीटनाशक पीकर खुदकुशी की कोशिश की थी। लेकिन पत्नी ने उसे रोक दिया था। इस वारदात के खुलासे में मानसरोवर थाने के हैडकांस्टेबल हरिओम चौधरी ने अहम रोल निभाया।

यह खबर भी पढ़े: जियो ग्राहकों के लिए खुशखबरी, मुकेश अंबानी ने की ये बड़ी घोषणा…

यह खबर भी पढ़े: आदिवासी नाबालिग छात्रा से 8 युवकों ने 15 दिनों तक किया सामूहिक बलात्कार, सभी आरोपी…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Wrestlers Bajrang Punia and Elavenil Valarivan honored With FICCI Sports Award | रेसलर बजरंग पूनिया और शूटर एलावेनिल वलारिवन स्पोर्ट्स पर्सन अवॉर्ड से सम्मानित

Wed Dec 9 , 2020
Hindi News Sports Wrestlers Bajrang Punia And Elavenil Valarivan Honored With FICCI Sports Award Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप नई दिल्ली5 घंटे पहले कॉपी लिंक बजरंग पूनिया को पिछले साल राजीव गांधी खेल रत्न से भी सम्मानित किया जा चुका है। […]