14 वर्षीय किशोरी को अकेला पाकर घर में घुसा बदमाश और फिर…

भोपाल। एमपी के रीवा जिले में दरिंदगी की हदें पार करते हुए किशोरी से एक लड़के ने बलात्कार किया। इससे आहत होकर पीड़िता ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली।  पीड़िता को नाजुक अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

जानकारी के मुताबिक, यह मामला रीवा जिले के अतरैला थाना इलाके का है। 14 साल की किशोरी से 7 अक्टूबर को यह वारदात हुई। घटना के समय घरवाले रिश्तेदारी में गए हुए थे और बड़ी बहन बकरियां चराने हेतु गई हुई थी। 

शाम के करीबन 4 बजे गांव का ही एक 15 साल का नाबालिग घर में घुस आया एवं पीड़िता को अकेला पाकर उससे गंदा काम किया। इससे दुखी होकर किशोरी ने लड़के के समक्ष ही खुद के ऊपर केरोसिन डाला और आग लगा ली। यह सब देखकर लड़के के होश उड़ गए। उसने घर में ही मौजूद गद्दे से किसी तरह आग बुझाने की कोशिश की, परन्तु तब तक उसका पूरा शरीर आग से झुलस चुका था। 

यह देखकर लड़का मौके से नौ दो ग्यारह हो गया तथा पीड़िता जली हुई हालत में घर में ही पड़ी रही। जब शाम को परिवार वाले वापस आए तब उन्हें वारदात की सूचना हुई। वे शीघ्र पीड़िता को इलाज के लिए जवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। यहां से पुलिस ने केस दर्ज किया एवं छानबीन प्रारंभ की। 

यह खबर भी पढ़े: राजस्थान के बाद अब यूपी में मंदिर के महंत पर चली गोली, जानिए पूरा मामला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

big players name on mid season transfers list including rahane, chris gayle and stokes | 2 या उससे कम मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की टीम बदल सकती है, 90 प्लेयर की लिस्ट में 12.50 करोड़ के स्टोक्स और 10 करोड़ के मॉरिस शामिल

Tue Oct 13 , 2020
नई दिल्ली3 घंटे पहले कॉपी लिंक आईपीएल के 13वें सीजन में आधे मुकाबले खेले जा चुके हैं। फर्स्ट हाफ खत्म होने के साथ ही आईपीएल में पांच दिन की मिड सीजन ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके तहत खिलाड़ी दोनों टीमों की आपसी सहमति से फ्रेंचाइजी बदल सकते […]