पीलीभीत। थाना दियूरिया क्षेत्र में शनिवार की देर शाम को मासूम को कूचलने के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में रविवार को पुलिस ने अज्ञात 30 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सात लोगों को हिरासत में लिया है।
पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश ने बताया कि शानिवार की देर शाम को टाटा मैजिक ने घर के बाहर साइकिल लिए खड़े दो मासूमों को टक्कर मार दी थी। इसमें 12 वर्षीय प्रशांत की मौत हो गई थी और उसका दूसरा भाई दीपांशु गम्भीर रुप से घायल हो गया था।
इस घटना के बाद गुस्साए परिवार और ग्रामीणों ने गजरौला निवासी मैजिक चालक (28) वर्षीय राम सिंह को बेरहमी से पीटा दिया। चालक के सिर व शरीर से अधिक खून बहने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इस घटना से गांव में तनावपूर्ण की स्थिति को देखते हुए भारी फोर्स को तैनात किया गया है।
यह खबर भी पढ़े: OBC आरक्षण पर तेज हुई सियासत, CM शिवराज ने कमलनाथ के पत्र का दिया करारा जवाब
यह खबर भी पढ़े: राजस्थान में सियासी गर्मी के बीच जैसलमेर की तपिश विधायकों में बढ़ा रही घबराहट