सर्राफा कारोबारी से लूट के चार आरोपित गिरफ्तार, दस लाख के आभूषण बरामद

मुरैना। मुरैना जिले के सबलगढ़ थाना क्षेत्र में छह दिन पहले सर्राफा कारोबारी दीपक सोनी को गोली मारकर तीस लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण लूटने वाले चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनके कब्जे से 10 लाख रुपये के आभूषण के साथ एक चोरी की बाइक भी बरामद की है। मामले में अभी पांच आरोपित फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

मुरैना एसपी अनुराग सुजानिया ने सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गत 22 सितम्बर की रात सबलगढ़ के सराफा व्यापारी दीपक पुत्र अभिषेक सोनी अपनी दुकान बंद करने के बाद आभूषण लेकर अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान उसके घर के सामने ही बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मारकर 200 ग्राम सोना व 25 किलो चांदी से भरे बैग लूटकर फरार हो गए थे। एसपी ने बताया कि लूट करने वाले गिरोह में नौ सदस्य हैं। रविवार दोपहर मुखबिर से मिली थी कि सूरज तोमर पुत्र रामकरण तोमर निवासी अखेपुरा, दिमनी और सिंटू उर्फ सौरभ उर्फ गौरव चौहान पुत्र नेत्रपाल सिंह चौहान निवासी रूपाटी अंबाह उसी अपाचे गाड़ी से जा रहे हैं, जिससे सबलगढ़ में लूट की बारदात को अंजाम दिया गया था। 

पुलिस ने सिहोनिया के पुराबस रूपाटी रोड पर घेराबांदी कर सूरज और सिंटू को गिरफ्तार किया और उनके पास सोने-चांदी के गहने बरामद किये। सिंटू और सूरज ने ही पुलिस को अपने अन्य साथी पोरसा के रामनगर निवासी संजय जाटव पुत्र विजय जाटव का पता बताया, जिसे पुलिस ने घर से दबोचा। संजय जाटव से चोरी की बाइक एमपी 07 एपी 2919 भी मिली है। इनके अलावा एक अन्य आरोपित मुकेश जाटव को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया और उनके पास से लूट के करीब 10 लाख रुपये कीमती गहने बरामद किये गये हैं। 

एसपी ने बताया कि इस गिरोह का मास्टर माइंड भूरा जाटव पुत्र कैलाश जाटव निवासी धनसुला का पुरा अंबाह है जो संदीप शर्मा पुत्र रामप्रकाश शर्मा निवासी गोरमी भिंड, अरुण पुत्र नेत्रपाल सिंह चौहान निवासी रूपाटी थाना अंबाह के अलावा दो अन्य आरोपितों के साथ फरार है। फरार पांचों आरोपितों के पास लूटे गए 10 किलो चांदी के आभूषण भी हैं। पुलिस फिलहाल फरार आरोपितों की तलाश में जुटी है।

यह खबर भी पढ़े: KBC 12: 28 सितंबर से प्रसारण होगा कौन बनेगा करोड़पति, हॉट सीट पर बैठे लोगों से सवाल पूछेंगे बिग बी

यह खबर भी पढ़े: SBI ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब कम ब्याज दर पर बिना प्रोसेसिंग फीस के मिलेगा लोन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Duplantis won 16th consecutive gold; Jumped 5.82 meters in final Diamond League | डुप्लेंटिस ने लगातार 16वां गोल्ड जीता; फाइनल डायमंड लीग में 5.82 मीटर जंप किया

Mon Sep 28 , 2020
Hindi News Sports Duplantis Won 16th Consecutive Gold; Jumped 5.82 Meters In Final Diamond League दोहाएक दिन पहले कॉपी लिंक अर्मांड के नाम पहले से ही इंडोर इवेंट का वर्ल्ड रिकॉर्ड है,उन्होंने इसी साल फरवरी में ग्लास्गो में 6.18 मीटर( 20 feet और 3 1/4 इंच) ऊंची छलांग लगाई थी […]