न्यूज डेस्क, अमर उजाला, समस्तीपुर
Updated Tue, 13 Oct 2020 12:57 PM IST
Tej Pratap Yadav reaches Rosera to file nomination for Hasanpur Assembly seat
– फोटो : ANI
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेज प्रताप यादव मंगलवार को हसनपुर विधानसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल करने के लिए रोसेरा पहुंचे।
Samastipur: Rashtriya Janata Dal leader Tej Pratap Yadav reaches Rosera to file nomination for Hasanpur Assembly seat.
He is being accompanied by his brother and RJD leader Tejashwi Yadav. #BiharElections pic.twitter.com/eOiVxCDZVc
— ANI (@ANI) October 13, 2020
तेज प्रताप के साथ उनके छोटे भाई और राजद नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे।
लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के हसनपुर विधानसभा से चुनाव लड़ने से यह काफी हॉट सीट हो गई है।
तेज प्रताप ने अपनी मां और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के हाथों से हसनपुर विधानसभा क्षेत्र का टिकट लिया था। उन्होंने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर भी साझा किया था। तेज प्रताप ने फोटो शेयर करने साथ लिखा कि वो अपने पिता लालू प्रसाद यादव की तस्वीर को साक्षी मानकर मां से हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए राजद का सिंबल ले रहे हैं।
तेज प्रताप ने ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा, “नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव की उपस्थिति में पिता लालू यादव की तस्वीर को साक्षी बनाकर अपनी माता राबड़ी देवी से 140-हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए आरजेडी का सिंबल प्राप्त किया। जनमानस के विश्वास का कर्जदार रहूंगा। जय बिहार, मिस यू पापा।”
बता दें कि तेजप्रताप वर्तमान में महुआ से विधायक हैं। लेकिन उन्होंने काफी पहले महुआ सीट छोड़ने का मन बना लिया था। जिसके बाद अब वे हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में कूदे हैं।
वे 2015 में पहली बार महुआ से विधायक बने थे। 2015 में राजद का नीतीश कुमार की पार्टी जदयू से गठबंधन था। लेकिन इस बार चुनावी गणित बदलते ही तेजप्रताप ने महुआ सीट छोड़ दी और हसनपुर से किस्मत आजमाएंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक नामांकन के बाद एक सभा का आयोजन किया जाएगा। राजद नेताओं के मुताबिक पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव हेलिकॉप्टर से कर्पूरी स्टेडियम उतरेंगे। चुनावी जनसभा को संबोधित कर अपने बड़े भाई तेज प्रताप यादव के लिए वोट मांगेंगे।