शेखपुरा2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

केस नहीं उठाने पर एक महिला व उसके बेटी के साथ अभियुक्तों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। तत्पश्चात स्थानीय लोगों की मदद से उक्त घायलों सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना सदर थाना अंतर्गत खाण्ड पर मोहल्ले की है। इस बाबत घायल पिंकी देवी ने बताया कि वह खाण्ड पर मुहल्ले में किराए का कमरा लेकर रहती है।
इस दौरान 04 जुलाई को आपसी विवाद को लेकर भिट्टा गांव निवासी सोनी देवी, अभिषेक कुमार, मार्फो कुमार तथा हुसैनाबाद गांव निवासी सोनाली कुमारी, दीपक कुमार आदि के द्वारा मारपीट किया गया था। जिसको लेकर उक्त लोगों पर शेखपुरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था। जिसके बाद उक्त अभियुक्तों द्वारा लगातार केस उठाने के लिए धमकी दी जा रही थी। जिसके मंगलवार की सुबह उक्त अभियुक्तों द्वारा पुनः घर में घुसकर उसे तथा उसकी बेटी शिखा व सिमरन के साथ मारपीट की।
0