केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय
– फोटो : ANI
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए 28 अक्तूबर को वोट डाले जाएंगे। इस बीच बिहार में चुनावी रैलियों का दौर शुरू हो गया है और इन चुनावी रैलियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। इस दौरान बिहार के वैशाली जिले के महनार लोकसभा क्षेत्र में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की चुनावी सभा का एक बयान वायरल हो रहा है।इसमें वो बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की सरकार बनने पर कश्मीर के आतंवादियों के बिहार में पनाह लेने की बात कर रहे हैं।
यह वायरल वीडियो सोमवार (12 अक्तूबर) का है जिसमें जदयू के प्रत्याशी उमेश कुशवाहा के नामांकन के बाद महनार के आरपीएस कॉलेज में जनसभा को संबोधित करते हुए उजियारपुर सांसद नित्यानंद राय बोल रहे हैं। नित्यानंद राय ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘बिहार में अगर राजद की सरकार बनती है तो कश्मीर में जिस आतंकवाद का हम सफाया कर रहे हैं, वो आकर यहां बिहार की धरती पर पनाह लेगा।’
#WATCH | Terrorists will escape Kashmir and take shelter in Bihar if RJD (Rashtriya Janata Dal) is elected to power in the state: Minister of State for Home, Nityanand Rai at an election rally in Vaishali, Bihar #BiharElections2020 pic.twitter.com/pS91Mnrrx2
— ANI (@ANI) October 13, 2020
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बयान को बिहार की विपक्षी पार्टियों ने बड़ा मुद्दा बना दिया है। कांग्रेस नेता संतोष कुमार ने कहा है कि ‘ऐसे मंत्री को केंद्र सरकार को तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए। राष्ट्रपति अविलंब इस मामले का संज्ञान लें। भाजपा नेता चुनावी प्रक्रिया को दूषित करने की कोशिश कर रहे हैं।’
वहीं, आरजेडी प्रवक्ता अनवर हुसैन ने कहा है कि ‘भाजपा नेता बौखलाहट में ऐसे बयान दे रहे हैं। तेजस्वी यादव सकारात्मक बातें कर रहे हैं। युवाओं को रोजगार दिलाने की बात कर रहे हैं जबकि भाजपा नफरत फैलाने की बात कर रही है।’
हालांकि, भाजपा ने नित्यानंद राय का बचाव किया है। भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि ‘इसमें कोई दो राय नहीं है कि बिहार आतंकियों के सॉफ्ट टारगेट पर रहा है।प्रधानमंत्री की पटना में हुई रैली पर भी आतंकियों ने हमला किया। इसमें कोई दो राय नहीं है कि तेजस्वी और राजद की सरकार आई तो आतंकियों का बिहार में पनाह बढ़ेगा।’
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी जीत दर्ज करने को लेकर सभी सियासी दलों ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का नाम भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल है।