आरोपित की मां बोली, बेटा दोषी हो तो गोली मार दो, निर्दोष ना फंसाया जाए

गोंडा। तीन बहनों पर ज्वलनशील पदार्थ (एसिड) फेंकने के मामले में पुलिस ने मंगलवार की देर रात को मुठभेड़ के दौरान आरोपित आशीष को पकड़ा था। बुधवार को इस मामले में आरोपित की मां लक्ष्मी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। इसमें महिला अपने बेटे को निर्दोष बताते हुए जबरन पुलिस के द्वारा प्रकरण में फंसाये जाने का आरोप लगा रही है। उसने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। 

वीडियो में आरोपित की मां रो-रो कर कह रही है कि यदि उसका बेटा दोषी है, तो उसे चौराहे पर गोली मार दिया जाये। लेकिन उसे निर्दोष ना फंसाया जाये। मामले की सीबीआई या उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। साथ ही साथ सर्विसलांस डाटा को भी चेक कराया जाए ताकि निर्दोष को पुलिस जेल भेज कर मामले का खुलासा ना कर सके।

उल्लेखनीय है कि सोमवार की देर रात को दो बजे के आसपास जनपद के थाना परसपुर के कस्बा पसका में एक दलित परिवार की तीन बेटियों पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया गया था। तीनों झुलसी बहनों को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पुलिस आरोपित की तलाश में जुट गयी थी। 

महज 20 घंटे के भीतर  मंगलवार की देर रात्रि पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आशीष नामक युवक को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। वह पुलिस की गोली से घायल हुआ, जिसका इलाज कर्नलगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। हालांकि इस पूरे मामले को लेकर पुलिस के अधिकारी ने कुछ नहीं बोल रहे हैं।

यह खबर भी पढ़े: रणवीर सिंह की फिल्म ’83’ इसी साल क्रिसमस पर और अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ अगले साल होगी रिलीज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Srikanth wins first match at Denmark Open beats England's Toby Penty in straight games | किदांबी श्रीकांत ने डेनमार्क ओपन का ओपनिंग राउंड मैच जीता, इंग्लैंड के टॉबी पेंटी को 37 मिनट में सीधे सेटों में शिकस्त दी

Wed Oct 14 , 2020
Hindi News Sports Srikanth Wins First Match At Denmark Open Beats England’s Toby Penty In Straight Games ओडेंस (डेनमार्क)11 मिनट पहले कॉपी लिंक कोरोना की वजह से 7 महीने बाद शुरू हुए इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 श्रीकांत ने टॉबी को 21-12 और 21-18 से हरा दिया। (फाइल […]