Srikanth wins first match at Denmark Open beats England’s Toby Penty in straight games | किदांबी श्रीकांत ने डेनमार्क ओपन का ओपनिंग राउंड मैच जीता, इंग्लैंड के टॉबी पेंटी को 37 मिनट में सीधे सेटों में शिकस्त दी

  • Hindi News
  • Sports
  • Srikanth Wins First Match At Denmark Open Beats England’s Toby Penty In Straight Games

ओडेंस (डेनमार्क)11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना की वजह से 7 महीने बाद शुरू हुए इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 श्रीकांत ने टॉबी को 21-12 और 21-18 से हरा दिया। (फाइल फोटो)

भारत के किदांबी श्रीकांत ने डेनमार्क ओपन के ओपनिंग राउंड के मुकाबले में बुधवार को इंग्लैंड के टॉबी पेंटी को 37 मिनट में ही हरा दिया। कोरोना की वजह से 7 महीने बाद शुरू हुए इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 श्रीकांत ने टॉबी को 21-12 और 21-18 से हरा दिया। श्रीकांत ने 2017 में 4 खिताब जीतकर सभी को चौंका दिया था।

अगले राउंड में भारतीय खिलाड़ी से हो सकता है मुकाबला
पांचवीं सीड श्रीकांत का अगले राउंड में मुकाबला भारत के शुभांकर डे या कनाडा के जेसन एंथोनी हो-शुई से हो सकता है। लक्ष्य सेन पहले ही दूसरे राउंड में पहुंच चुके हैं। उन्होंने मंगलवार को फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव को हराया था। अगले राउंड में उनका मुकाबला डेनमार्क के हेंस-क्रिश्चियन सोलबर्ग विटि्टंगुस से होगा।

पिछले साल 2 सुपर-100 टूर्नामेंट समेत 5 टाइटल जीतने वाले 19 साल के लक्ष्य ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पोपोव को 21-9, 21-5 से हराया था। डेनमार्क ओपन 750 इस साल होने वाला एकमात्र इवेंट है, जोकि 18 अक्टूबर तक चलेगा। बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने पहले ही कई टूर्नामेंट रद्द कर चुका है। एशिया लेग और वर्ल्ड टूर फाइनल को भी अगले साल तक के लिए टाल दिया गया है।

सिंधु-सायना नहीं खेल रहीं
भारतीय शटलर और ओलंपिक में सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने डेनमार्क ओपन से नाम वापस ले लिया था। सायना नेहवाल ने भी टूर्नामेंट में नहीं खेलने फैसला किया था। विश्व बैडमिंटन संघ (WBF) ने इससे पहले ने थॉमस और उबर कप फाइनल के अलावा डेनमार्क मास्टर्स को भी रद्द कर दिया था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

BSE NSE Sensex Today | Stock Market Latest Update: October 14 Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates | लगातार 10वें कारोबारी दिन बाजार बढ़त के साथ बंद, बैंकिंग शेयरों में भी रही तेजी, इंडसइंड बैंक का शेयर 2% उछला

Wed Oct 14 , 2020
Hindi News Business BSE NSE Sensex Today | Stock Market Latest Update: October 14 Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates मुंबई6 मिनट पहले कॉपी लिंक निफ्टी-50 इंडेक्स में शामिल 26 कंपनियों के शेयरों में बढ़त और 24 के शेयरों में गिरावट रही बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का […]

You May Like