आगजनी से आक्रोशित ग्रामीणों ने की सड़क जाम

नवादा।  बुधवार को एकनार ग्राम में एक खलिहान में आग लग जाने पर उचित मुआवजा नहीं मिलने तथा दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होने के बाद पीड़ित परिजनों एवं ग्राम वासियों ने हिसुआ- नवादा पथ पर सकरा मोड़ के समीप सड़क जाम कर दी  । इस जाम के बाद वाहनों की लंबी लाईन लग गयी और आवागमन पूर्णतः ठप हो गया । सूचना पाकर हिसुआ थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सुभाष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और   जाम हटाने में जुट गए । 

हिसुआ विधायक नीतू देवी भी तुरंत सूचना पर पहुंच गईं  और ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होकर जाम हटाने  का प्रयास किया । बताया जाता है कि एकनार ग्राम निवासी ललन कुमार पिता शंभू सिंह के ताड़ पर स्थित खलिहान में अज्ञात लोगों ने  आग लगा दी थी । पीड़ित ने इस बाबत हिसुआ थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई का मांग की  थी  । 

विधायक के प्रयास से हटा  जाम : हिसुआ विधायक नीतू देवी के काफी समझाने- बुझाने पर तीन घंटे बाद जाम समाप्त हुआ  । पीड़ित परिवारों को विधायक नीतू देवी द्वारा 11- 11 हजार रुपये की तत्काल सहायता राशि दी  और उचित कानूनी कार्रवाई की भरोसा दिया । 

यह खबर भी पढ़े: NGT में रिक्त न्यायिक और तकनीकी पदों पर नियुक्ति का आदेश जारी करे केंद्र सरकारः सुप्रीम कोर्ट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Australian Open 2021 Amid Coronavirus Outbreak; Organizers Administration On Tournament Planning | ऑर्गनाइजर्स-प्रशासन के साथ राजनेताओं ने भी ताकत लगाई, सांसद ने कहा- टूर्नामेंट सही तरीके से करना होगा

Wed Nov 18 , 2020
Hindi News Sports Australian Open 2021 Amid Coronavirus Outbreak; Organizers Administration On Tournament Planning Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप मेलबर्न27 मिनट पहले नोवाक- जोकोविच ने इस साल ऑस्ट्रेलिया ओपन का खिताब अपने नाम किया था। फाइल कोरोना के बीच ऑस्ट्रेलियन ओपन […]