नवादा। बुधवार को एकनार ग्राम में एक खलिहान में आग लग जाने पर उचित मुआवजा नहीं मिलने तथा दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होने के बाद पीड़ित परिजनों एवं ग्राम वासियों ने हिसुआ- नवादा पथ पर सकरा मोड़ के समीप सड़क जाम कर दी । इस जाम के बाद वाहनों की लंबी लाईन लग गयी और आवागमन पूर्णतः ठप हो गया । सूचना पाकर हिसुआ थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सुभाष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जाम हटाने में जुट गए ।
हिसुआ विधायक नीतू देवी भी तुरंत सूचना पर पहुंच गईं और ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होकर जाम हटाने का प्रयास किया । बताया जाता है कि एकनार ग्राम निवासी ललन कुमार पिता शंभू सिंह के ताड़ पर स्थित खलिहान में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी थी । पीड़ित ने इस बाबत हिसुआ थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई का मांग की थी ।
विधायक के प्रयास से हटा जाम : हिसुआ विधायक नीतू देवी के काफी समझाने- बुझाने पर तीन घंटे बाद जाम समाप्त हुआ । पीड़ित परिवारों को विधायक नीतू देवी द्वारा 11- 11 हजार रुपये की तत्काल सहायता राशि दी और उचित कानूनी कार्रवाई की भरोसा दिया ।
यह खबर भी पढ़े: NGT में रिक्त न्यायिक और तकनीकी पदों पर नियुक्ति का आदेश जारी करे केंद्र सरकारः सुप्रीम कोर्ट