जयपुर। करधनी थाना इलाके में घर सूना छोड एक परिवार को शादी में जाना उस समय महंगा पड गया जब चोरों ने उसने सूने मकान की रैकी की और फिर ताले तोडक़र लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात सहित नकदी पर हाथ साफ कर गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जांच अधिकारी एएसआई प्रमोद कुमार ने बताया कि श्याम नगर विस्तार नाडी का फाटक करधनी निवासी हरि सिंह ने मामला दर्ज करवाया है कि वह परिवार सहित गांव में शादी कार्यक्रम में शामिल होने गया था। पीछे से चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाया और अलमारी के लॉकर में रखी सोने की दो अंगूठी, नथ, दो लौंग, चांदी की चार जोडी पायजेब, बच्चे की चांदी छड़ व करीब आठ हजार रुपये चोरी कर ले गए। घर वापस लौटने पर चोरी की वारदात का पता चलने पर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
यह खबर भी पढ़े: किसान आंदोलन : दिल्ली-हरियाणा के सभी बॉर्डर के बाद अब झड़ौदा बॉर्डर को भी हुआ सील