गाज़ियाबाद। बहुचर्चित नीतीश कटारा हत्याकांड नीतीश कटारा हत्याकांड के मुख्य गवाह अजय कटारा की पत्नी मधु कटारा पर कुछ बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। बदमाशों ने उन्हें न केवल सड़क पर फेंक दिया बल्कि लहूलुहान भी कर दिया है।
इस संबंध में मधु के पति अजय कटारा ने आरोप लगाया है कि पूर्व मंत्री डीपी यादव गैंग के गुर्गों ने यह हमला किया है। एसपी सिटी दित्य ज्ञानेंद्र ने बताया कि यह घटना 13 नवम्बर की बताई गई है जिसको लेकर साहिबाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराकर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि नीतीश कटारा हत्याकांड 2002 में हुआ था जिसमें बाहुबली नेता डीपी यादव के पुत्र विकास यादव समेत कई लोगों को नामजद किया किया गया। उन्हें कोर्ट में सजा हुई थी और वह जेल में है। एक अन्य मामले में इन दिनों डीपी यादव भी सजा काट रहे हैं।
यह खबर भी पढ़े: बुधवार, 18 नवम्बर 2020: जानिए आज का राशिफल
यह खबर भी पढ़े: कोरोना का प्रभाव: राजस्थान में 30 नवंबर तक स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान रहेंगे बंद, गहलोत सरकार ने जारी किए अहम निर्देश