Ab De Villiers | IPL 2020: India Head Coach Ravi Shastri Appeals To Ab De Villiers Over His Retirement | भारतीय टीम के कोच शास्त्री ने कहा- इंटरनेशनल क्रिकेट को डिविलियर्स की जरूरत, संन्यास से वापस आएं

नई दिल्लीएक दिन पहले

डिविलियर्स ने सोमवार को केकेआर के खिलाफ 23 बॉल पर शानदार फिफ्टी लगाई। वे 33 बॉल पर 73 रन बनाकर नॉट आउट रहे।

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स से इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास वापस लेने की रिक्वेस्ट की है। शास्त्री ने ट्वीट कर कहा कि, ‘कोलकाता के खिलाफ सोमवार को खेले गए मैच में हमने डिविलियर्स का अलग ही अंदाज देखा। हमने जो देख वो अद्भुत था। एबी डिविलियर्स अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस खेल को आपकी जरूरत है। आप संन्यास से वापस आइए। आपके आने से यह खेल और बेहतर हो जाएगा।’

केकेआर के खिलाफ डिविलियर्स ने 23 गेंदों पर लगाई फिफ्टी

आईपीएल के 13वें सीजन के 28वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 82 रन से हरा दिया था। रनों के लिहाज से केकेआर के खिलाफ आरसीबी की यह सबसे बड़ी जीत है। डिविलियर्स ने केकेआर के खिलाफ सिर्फ 23 बॉल पर अपनी फिफ्टी पूरी की थी और 33 बॉल पर 73 रन बनाकर नॉट आउट रहे।

डिविलियर्स ने 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा था अलविदा

डिविलियर्स ने आईपीएल में 161 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 40.55 की शानदार औसत और 152.62 की स्ट्राइक रेट से 4,623 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और 36 अर्धशतक भी लगाए हैं। आईपीएल में उनका सर्वाधिक स्कोर 133 रन रहा है। आईपीएल के मौजूदा सीजन में वह बेंगलुरु के लिए सात मैचों में 228 रन बना चुके हैं। इसके अलावा डिविलियर्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 114 टेस्ट मैच, 228 वनडे और 78 टी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

4G additions: Bharti Airtel plays catch-up with Reliance Jio

Thu Oct 15 , 2020
The latest trend in the 4G customer addition front clearly establishes the strong points of Jio and Bharti. The subscriber addition trends for June and July show that while incumbent Bharti Airtel is catching up well with Reliance Jio on the 4G front, Vodafone Idea is losing out. For incumbents […]

You May Like