IPL 2020 Double Header: MI VS SRH Head To Head CSK VS KXIP – Playing 11 and Match Preview | Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad IPL Latest News and Dream 11 Updates | दोपहर में मुंबई का मुकाबला हैदराबाद से; शाम को चेन्नई और पंजाब आमने-सामने, दोनों के लिए एक हार मुश्किल बढ़ा देगी

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Ipl 2020
  • IPL 2020 Double Header: MI VS SRH Head To Head CSK VS KXIP Playing 11 And Match Preview | Mumbai Indians Vs Sunrisers Hyderabad IPL Latest News And Dream 11 Updates

41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच शारजाह में दोपहर 3.30 बजे से
  • शाम को चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब का मैच दुबई में 7.30 बजे से
  • दोनों मैच का लाइव ब्रॉडकास्टिंग स्टार स्पोर्ट्स और हॉट स्टार पर

आईपीएल के 13वें सीजन का दूसरा डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) आज खेला जाएगा। दोपहर में मुंबई इंडियंस का मुकाबला शारजाह में सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। इसके बाद शाम को दुबई में चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब आमने-सामने होंगे। चेन्नई और पंजाब के लिए यह मुकाबला बहुत अहम है, क्योंकि दोनों टीमें सीजन में 4 में से 3-3 मैच हार चुकी हैं। ऐसे में एक और हार दोनों की मुश्किलें बढ़ा देंगी। पॉइंट टेबल में चेन्नई सबसे नीचे 8वें और पंजाब 7वें नंबर पर है।

वहीं, मुंबई और हैदराबाद पॉइंट टेबल में टॉप पर आने की कोशिश करेंगी। दोनों टीमों ने अब तक 2-2 मैच जीते हैं। पिछले मैच की बात करें, तो मुंबई ने पंजाब को 48 रन से हराया था। वहीं, हैदराबाद ने पिछले मुकाबले में चेन्नई को 7 रन से शिकस्त दी थी।

मुंबई-हैदराबाद के महंगे प्लेयर्स
मुंबई में कप्तान रोहित शर्मा सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। फ्रेंचाइजी उन्हें एक सीजन के 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में हार्दिक पंड्या का नंबर आता है, उन्हें सीजन के 11 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, हैदराबाद के सबसे महंगे खिलाड़ी डेविड वॉर्नर हैं। उन्हें फ्रेंचाइजी सीजन का 12.50 करोड़ रुपए देगी। इसके बाद टीम के दूसरे महंगे खिलाड़ी मनीष पांडे (11 करोड़) हैं।

मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीता
आईपीएल इतिहास में मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार (2019, 2017, 2015, 2013) खिताब जीता है। पिछली बार उसने फाइनल में चेन्नई को 1 रन से हराया था। मुंबई ने अब तक 5 बार फाइनल खेला है। वहीं, हैदराबाद ने 2 बार (2009 और 2016) खिताब अपने नाम किया।

चेन्नई-पंजाब के महंगे प्लेयर्स
सीएसके में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। फ्रेंचाइजी उन्हें एक सीजन के 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में केदार जाधव का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 7.80 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, पंजाब में कप्तान लोकेश राहुल 11 करोड़ और ग्लेन मैक्सवेल 10.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।

चेन्नई 3 बार चैम्पियन बनी
धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने लगातार दो बार 2010 और 2011 में खिताब जीता था। पिछली बार यह टीम 2018 में चैम्पियन बनी थी। चेन्नई 5 बार (2008, 2012, 2013, 2015 और 2019) आईपीएल की रनरअप भी रही है। वहीं, पंजाब को अब तक अपने पहले खिताब का इंतजार है।

पिच और मौसम रिपोर्ट
शारजाह और दुबई में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। दोनों जगह तापमान 27 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। दोनों ही जगह पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी।

टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। शारजाह में हुए पिछले 13 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 69% रहा है। वहीं, दुबई में इस आईपीएल से पहले यहां हुए पिछले 61 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 55.74% रहा है।

शारजाह में रिकॉर्ड

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 13
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 9
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 4
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 149
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 131

दुबई में रिकॉर्ड

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 61
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 34
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 26
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 144
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 122

आईपीएल में मुंबई का सक्सेस रेट हैदराबाद से ज्यादा
मुंबई ने आईपीएल में अब तक 191 मैच खेले हैं। 111 में उसे जीत मिली है, जबकि 80 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। लीग में मुंबई का सक्सेस रेट 57.85% है। वहीं, हैदराबाद ने अब तक लीग में 112 मैच खेले हैं। 60 में उसे जीत मिली है, जबकि 52 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। लीग में हैदराबाद का सक्सेस रेट 53.57% है।

चेन्नई का लीग में सक्सेस रेट सबसे ज्यादा
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का सक्सेस रेट सबसे ज्यादा 60.41% है। वहीं, लीग में पंजाब का सक्सेस रेट 45.83% है। चेन्नई ने लीग में अब तक कुल 169 मैच खेले हैं। 101 में उसे जीत मिली और 67 में उसे हार का सामना करना पड़ा। 1 मैच बेनतीजा रहा। दूसरी ओर, पंजाब ने अब तक 180 मैच खेले। उसने 83 जीते और 97 हारे हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

No question of rolling MSP back till PM Modi is in power, says Dharmendra Pradhan

Sun Oct 4 , 2020
BHUBANESWAR: Addressing the concerns around new agriculture sector reform laws, Union minister for petroleum and natural gas and steel Dharmendra Pradhan on Saturday said till the time Prime Minister Narendra Modi is in power, there is no question about removal of minimum support price (MSP). Addressing a press conference, Pradhan […]

You May Like