दुपहिया वाहन चोरी का पर्दाफाश, तीन आरोपित गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़। थाना कोतवाली पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरी का पर्दाफाश करते हुए 3 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने 12 दुपहिया वाहन बरामद किए। जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के निर्देशन में वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों पर रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, वृताधिकारी अमित कुमार के सुपरविजन में थानाधिकारी तुलसीराम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्यवाई करते हुए मुखबिर तन्त्र से सूचना एकत्रित कर व तकनीकी रुप से जांच कर जिले के विभिन्न थाना इलाको में मोटरसाईकिल चोरी की वारदातों में संलिप्त आरोपितों को नामजद कर तलाश शुरु की। इसी दौरान उक्त कार्य के लिए लगी हुई पुलिस टीम द्वारा सूचना पर 12 दुपहिया वाहन चोरी की बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

इन्ही दोनो आरोपित द्वारा चोरी कर वाहन टीनु बंजारा पिता लाला बंजारा उम्र 32 रामजी की डोल, थाना जावदा, जिला चितौडगढ को बेचने पर थाना सदर चितौडगढ द्वारा टीनु बंजारा को मय मोटरसाईकिल गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार शुदा आरोपियों से पुछताछ पर कई वारदातों का खुलासा हुआ। पप्पु पिता माधु उर्फ माधव लाल तेली उम्र 32 साल निवासी सावा, थाना शम्भुपुरा, रमेश पिता गणेश रेबारी उम्र 30 साल निवासी उदपुरा की ढाणी, थाना भदेसर, हाल बोजुंदा, थाना सदर ने अलग-अलग स्थानों पर वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। 

आरोपियों ने शहर से पांच दुपहिया वाहन, निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र से 4 दुपहिया वाहन, बड़ीसादड़ी से एक, शंभूपुरा से एक व नयागांव नीमच से 1 वाहन चोरी करने की वारदात स्वीकार किया गया। आरोपियों ने बताया कि भीड़भाड़ व सुनसान जगहों पर मौका देखकर मास्टर चाबी से लॉक तोडकर मोटरसाइकिलों की चोरी करते थे तथा पुछताछ पर मौज शौक पूरा करने के लिए पैसा कमाने के उद्देश्य से उक्त चोरी की वारदाते करना बताया।  

यह खबर भी पढ़े: हाई कोर्ट ने मास्क न लगाने वालों को आठ दिन की सजा देने के सरकार को दिए निर्देश



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Seventh Pakistan Cricketer Tests Positive For COVID-19 In New Zealand | न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तानी टीम का 7वां प्लेयर संक्रमित, 2 दिन पहले 6 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी

Sat Nov 28 , 2020
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप वेलिंगटन10 मिनट पहले कॉपी लिंक पाकिस्तान टीम बाबर आजम की कप्तानी में 24 नवंबर को ही न्यूजीलैंड पहुंची है। यहां टीम 14 दिन के क्वारैंटाइन में ट्रेनिंग कर रही थी। कोरोना के मामले सामने के आने […]