- Hindi News
- Local
- Bihar
- The Young Man Was Traveling On The Roof Of The Train, Badly Burnt Due To Electric Shock, Fifty Percent Burn
भागलपुर6 घंटे पहले
ट्रेन की छत पर करंट से तड़पते युवक का वीडियो वायरल हो रहा है।
- भागलपुर रेलवे स्टेशन पर जमालपुर-साहेबगंज ईएमयू की छत पर बैठा था युवक
- जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, स्थिति गंभीर
ट्रेन की छत पर चढ़कर यात्रा करना एक युवक को काफी महंगा पड़ गया। अस्पताल में वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। घटना भागलपुर रेलवे स्टेशन पर घटी। जमालपुर-साहेबगंज ईएमयू ट्रेन की छत पर चढ़कर यात्रा कर रहा युवक बिजली का करंट लगने से बुरी तरह झुलस गया। उसे इलाज के लिए आनन-फानन में जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
झुलसा युवक इरशाद झारखंड के गोड्डा जिले के विशनपुर, पथरगामा का रहने है। वह बरियारपुर से ट्रेन की छत पर यात्रा करते हुए आ रहा था। भागलपुर स्टेशन पर अचानक खड़ा होने पर करंट की चपेट में आ गया। युवक को तड़पता और उसके शरीर से धुआं उठता देख उसे उतारकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक का शरीर पचास फीसदी जल गया है। ट्रेन की छत पर करंट से तड़पते युवक का वीडियो वायरल हो रहा है।