पत्नी को पीहर छोड़कर आए पति ने की आत्महत्या

जोधपुर। शहर के प्रतापनगर स्थित लाला लाजपत रॉय कॉलेानी में रहने वाले एक युवक ने सुबह अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। कारण सामने नहीं आया है। मृतक अपनी पत्नी को पीहर छोड़ कर आया था। प्रतापनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रतापनगर थाने के सबइंस्पेक्टर रामकृष्ण ने बताया कि लाला लाजपत रॉय कॉलोनी निवासी 35 साल के लीलाधर उर्फ ललित पुत्र मंगलाराम मेघवाल ने शुक्रवार की सुबह अपने घर की दूसरी मंजिल पर रस्सी से फँदा लगाकर झूल गया। घर में अचानक मां के रोने की आवाज पर आस पास के लोग आ गए। तब फंदे से उतार कर तुरंत अस्पताल ले  जाया गया। मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। 

एसआई रामकृष्ण के अनुसार आत्महत्या का कारण सामने नहीं आया है। गुरूवार को वह अपनी पत्नी को पीहर छोडक़र आया था। उसके संतानें भी है। एक भाई जोधपुर से बाहर गया हुआ है। उसके आने पर अब आगे की कार्रवाई की जा सकेगी।

यह खबर भी पढ़े: हेमा मालिनी ऐसी बनी बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र की रियल लाइफ ड्रीमगर्ल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

IPL 2020, RR Vs RCB - DC Vs CSK Head To Head Record; Predicted Playing DREAM11, IPL Match Preview Update | पहले राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने; शाम को दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से होगा

Sat Oct 17 , 2020
एक घंटा पहले कॉपी लिंक आईपीएल के 13वें सीजन में आज डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) है। पहला मैच दोपहर साढ़े 3 बजे से राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच दुबई में खेला जाएगा। इसके बाद शाम साढ़े 7 बजे शारजाह में दिल्ली कैपिटल्स […]