जोधपुर। शहर के प्रतापनगर स्थित लाला लाजपत रॉय कॉलेानी में रहने वाले एक युवक ने सुबह अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। कारण सामने नहीं आया है। मृतक अपनी पत्नी को पीहर छोड़ कर आया था। प्रतापनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रतापनगर थाने के सबइंस्पेक्टर रामकृष्ण ने बताया कि लाला लाजपत रॉय कॉलोनी निवासी 35 साल के लीलाधर उर्फ ललित पुत्र मंगलाराम मेघवाल ने शुक्रवार की सुबह अपने घर की दूसरी मंजिल पर रस्सी से फँदा लगाकर झूल गया। घर में अचानक मां के रोने की आवाज पर आस पास के लोग आ गए। तब फंदे से उतार कर तुरंत अस्पताल ले जाया गया। मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया।
एसआई रामकृष्ण के अनुसार आत्महत्या का कारण सामने नहीं आया है। गुरूवार को वह अपनी पत्नी को पीहर छोडक़र आया था। उसके संतानें भी है। एक भाई जोधपुर से बाहर गया हुआ है। उसके आने पर अब आगे की कार्रवाई की जा सकेगी।
यह खबर भी पढ़े: हेमा मालिनी ऐसी बनी बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र की रियल लाइफ ड्रीमगर्ल