Chirag Paswan called Nitish Kumar the most respected chief minister, Patna News in Hindi

1 of 1

Chirag Paswan called Nitish Kumar the most respected chief minister - Patna News in Hindi




पटना। लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान ने गुरुवार को कहा कि नीतीश कुमार लालची हैं, सत्ता में बने रहने के लिए किसी से भी दोस्ती कर लेंगे और बिहार के सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री हैं। चिराग पासवान ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा, वो (नीतीश कुमार) सबसे लालची व्यक्ति हैं और सत्ता में बने रहने के लिए कुछ भी करेंगे। वह रैलियों में पीएम नरेंद्र मोदी के सामने हाथ जोड़कर खड़े रहते हैं। वो लालूजी या तेजस्वी यादव से मिलने रांची भी जा सकते हैं। अपनी कुर्सी बचाने के लिए वो कुछ भी कर सकते हैं।

बिहार की राजनीति में काफी हलचल मचाने वाले चिराग पासवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।

चुनाव परिणाम के बाद नीतीश कुमार के राष्ट्रीय जनता दल के साथ जाने की अटकलों और चर्चाओं पर टिप्पणी करते हुए चिराग पासवान ने ये बातें कही।

चिराग पासवान ने कहा, मैं भाजपा और लोजपा के बारे में काफी आश्वस्त हूं। हम 10 नवंबर के बाद सरकार बनाएंगे।

पासवान ने कहा, बिहार में स्थिति केवल नीतीश कुमार के कारण खराब हुई है। अगर एक भी वोट नीतीश कुमार को जाता है, तो यह बिहार के भविष्य को बर्बाद कर देगा।

उन्होंने कहा, मैं उनसे पिछले पांच वर्षों में किए गए काम का ब्योरा मांग रहा हूं, लेकिन वो मुझ पर व्यक्तिगत हमला कर रहे हैं। उनके कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार में तेजी बढ़ा है। वह सीमांचल क्षेत्र में काम को अंजाम देने में विफल रहे। वह किसी भी स्थिति का सामना करने में विफल रहे हैं।

पासवान ने कहा, नीतीश ने बिहार में शराबबंदी लागू की है, लेकिन तस्करी को रोकने में असमर्थ रहे। मेरा मानना है कि वो शराब माफियाओं से मिले हुए हैं, जो बिहार में खुलेआम अपना कारोबार चला रहे हैं।

लोजपा प्रमुख ने कहा, बिहार में हवा नीतीश कुमार के खिलाफ बह रही है। वह जल्द ही बिहार के सीएम के आधिकारिक आवास 1, ऐनी मार्ग का बंगला खाली करेंगे।

15 जिलों की 78 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव का तीसरा और अंतिम चरण 7 नवंबर को होना है और नतीजे 10 नवंबर को आएंगे।

–आईएएनएस

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Come Play Ending Explained And What The Cast And Director Said

Thu Nov 5 , 2020
In the final moments of Come Play, Oliver’s dad is confirmed to be alive and well as he walks down the stairs and sees his son laughing in the dark. Oliver is playing with the “ghost” of his mother, so to say, instead of Larry now. She seems to have […]