आजमगढ़। जिले के पवई थाना क्षेत्र के दलीपपुर गांव में मंगलवार को एक दलित युवक का शव गन्ने के खेत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया और घटना की छानबीन में जुट गयी है।
पवई थाना क्षेत्र के दलितपुर गांव निवासी प्रदीप कुमार सोमवार की रात को मोबाइल पर किसी से बात करते हुए घर से निकला था। देर रात तक प्रदीप जब घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू किया। लेकिन वह रात में नहीं मिला। मंगलवार को अपराह्न कुछ महिलाएं पशुओं का चारा लेने के लिए खेतों में गयी हुई थी।
इसी दौरान महिलाओं ने देखा कि गन्ने के खेत में कुत्ते आ जा रहे हैं। जिसके बाद महिलाएं गन्ने के खेत में पहुंची तो वहां प्रदीप का शव देख चीखने और चिल्लाने लगी। गन्ने के खेत में शव मिलने की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया व मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और घटना की छानबीन में जुट गयी है।
थानाध्यक्ष पवई ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। जिसके बाद हत्या कैसे हुई है यह स्पष्ट हो जायेगा। घटना के कारणों का पता लगाने के लिए छानबीन चल रही है।
यह खबर भी पढ़े: VIDEO/ बीजेपी नेता इमरती देवी पर कमलनाथ की टिप्पणी पर भड़के राहुल गांधी, कहा- मुझे पसंद नहीं ऐसी भाषा